Sports – Tom Latham: 'भारत पर हावी होकर खेले…', तो इस प्लान के तहत न्यूजीलैंड ने चटाई भारत को धूल #INA

IND vs NZ Tom Latham Statement: न्यूजीलैंड ने भारत में आकर भारत को टेस्ट सीरीज में हरा दिया है. 12 साल बाद टीम इंडिया को घर पर टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, हर कोई ये सोच रहा है कि आखिर कीवी टीम ने टीम इंडिया को उसके घर पर मात कैसे दी. इसका खुलासा खुद कीवी कैप्टन टॉम लाथम ने कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कि टॉम लाथम ने क्या-क्या कहा?

हावी होने की थी स्ट्रैटजी

भारत को भारत में आकर हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता. वो भी बैक टू बैक दो टेस्ट मैच में हराना तो और चुनौतीपूर्ण रहा होगा. लेकिन, न्यूजीलैंड ने ये किया और भारत के 12 साल के विजयरथ को रोक दिया. हालांकि, पुणे टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद कीवी कप्तान टिम साउदी ने खुलासा किया कि आखिर कैसे उन्होंने जीत हासिल की. साउदी ने बताया है कि उन्होंने भारत पर हावी होने का फैसला लिया.

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में टिम साउदी ने कहा, ‘हम भारत पर हावी होकर खेले. हम शुरुआत से ही उन्हें झटके देने में सफल रहे. इसके अलावा टॉस का फैसला भी हमारे अनुकूल रहा. इसने वास्तव में हमारे लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.’

‘हम उनके सामने कड़ी चुनौती पेश करना चाहते थे और शुरू में उन्हें झटका देना चाहते थे जिसमें हम पूरी तरह से सफल रहे. हमने बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया जो काफी अहम रहा. हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. उनका इस तरह का प्रदर्शन देखकर बहुत अच्छा लगा.’

IPL की भी रही अहम भूमिका

न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज मिचेल सैंटनर तो भारतीय बल्लेबाजों पर टूट पड़े. पुणे टेस्ट की पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में उन्होंने 6 विकेट लिए.

कप्तान टिम साउदी ने बताया ने उनके प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मिच काफी समय से चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आईपीएल में खेल रहा हैं. वह लंबे समय से हमारी क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हैं और हम जानते हैं कि वह कितने उपयोगी गेंदबाज हैं. उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की उससे वास्तव में टीम को उन पर बहुत ही गर्व है.’

न्यूजीलैंड ने किया शानदार प्रदर्शन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की और फिर पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी भारत ने जीत दर्ज की और 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया. अब तीसरा मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: हार पचा नहीं पा रहा भारतीय मैनेजमेंट, रोहित-विराट जैसे सीनियर्स की भी दीवाली छुट्टी कैंसिल!


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/tom-latham-reveal-strategy-how-new-zealand-beat-india-in-test-series-ind-vs-nz-7365374

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science