Sports – Top 4K Smart TV For Large Rooms डॉल्बी पिक्चर और साउंड क्वालिटी फिट, फीचर्स में है एकदम हिट #INA

Top 4K Smart TV For Large Rooms: हमारे आपके बचपन से लेकर आज तक घरों में एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा माध्यम टेलीविजन ही रहा है. लेकिन समय के साथ हमारी टीवी में भी कई बदलाव देखने को मिले है. पहले ब्लैक एंड व्हाइट से सुरू हुआ टीवी का सफर अब स्मार्ट टीवी में बदल गया है. जिसके बाद लोग अब अपने घरों में बेस्ट स्मार्ट टीवी लागावाने लगे है. तो हम यहां आपको आपको 4K विजुअल सपोर्ट के साथ आने वाली स्मार्ट टीवी के बारे में बता रहे है. ये टॉप ब्रैंडेड और टॉप रेटेड स्मार्ट टीवी लोगों को खूब पसंद आते है. 

इसको आप अभी अमेजन से कम कीमत में अपने घर ला सकते है. इनको आप अभी Amazon Top Deals में मार्केट से कम कीमत में घर बैठे ऑर्डर कर सकते है. हाई रिजॉल्यूशन सपोर्टेड इन स्मार्ट टीवी में आप बढ़िया डिटेलिंग वाले वीडियों देख सकते है. आपके बजट में आने वाले ये स्मार्ट टीवी एंटरटेनमेंट का सबसे बढ़िया माध्याम है. शानदार वीडियो क्वालिटी वाली इन सभी टीवी में आपको शानदार ऑडियो क्वालिटी भी मिल जाती है. यहां हमने इन स्मार्ट टीवी के फीचर्स और कीमत को लेकर पूरी जानकारी दी है. जिसके बाद आप इनको आराम से खरीद सकते है. 

यह भी पढ़ें: Best Smartwatch For Android: घड़ी में यूज कर सकेंगे मोबाइल एप्लिकेशन, फिटनेस और हेल्थ की भी मिलेगी जानकारी

Top 4K Smart TV For Large Rooms क्यों है इतने खास? 

इन स्मार्ट टीवी का डिजाइन काफी स्लिम और स्लीक होता है. जिससे इनको आप किसी भी प्रकार के रूम में लगा सकते है. यह टीवी 4K अल्ट्रा एचडी क्वालिटी में आते हैं, जो घर को थिएटर बनाने के साथ-साथ आपको हाई लेवल एंटरटेनमेंट भी देते है. इनमें मिलने वाले मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की मदद से आप इनको सेट-टॉप बॉक्स, गेमिंग कंसोल, या अन्य मल्टीमीडिया डिवाइसेस से कनेक्ट कर सकते है. इन टीवी में आपको हाई पिक्चर क्वालिटी, वाइब्रेंट कलर और हाई रिफ्रेश रेट भी मिलता है जो कम रिज़ॉल्यूशन वाले कंटेंट को भी 4K अपस्केल करके दिखाता हैं. इनकी दमदार पिक्चर और साउंड क्वालिटी आपका दिल जीतने वाली है. 

नाम  कीमत
MI 108 cm (43 inches) X Series 4K Ultra HD Smart Google TV 22,999 Rs
Acer 139 cm (55 inches) Advanced I Series 4K Ultra HD Smart LED Google TV 29,999 Rs
Sony BRAVIA 2 Series 126 cm (50 inches) 4K Ultra HD Smart LED Google TV 53,990 Rs
Xiaomi 125 cm (50 inches) X Series 4K LED Smart Google TV 33,990 Rs
TCL 189 cm (75 inches) 4K Ultra HD Smart QLED Google TV 69,990 Rs

 

1. MI 108 cm (43 inches) X Series 4K Ultra HD Smart Google TV 

ब्लैक कलर की यह 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट गूगल टीवी 43 इंच डिस्प्ले के साथ आ रही है. यह डिस्प्ले 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 178 डिग्री व्यूंग एगंल के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस Best 4K Smart Television में वाई-फाई, यूएसबी और ईथरनेट की सुविधा दे रही है.

MI 108 cm (43 inches) X Series 4K Ultra HD Smart Google TV 

यहां देखें

इस टीवी में आप नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, पैचवॉल, मीराकास्ट और डिज़नी+ हॉटस्टार जैसे सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म का लुफ्त उठा सकते है. इसमें आपको 30W आउटपुट के साथ डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस-एचडी का सपोर्ट मिल रहा है, जिससे यह टीवी आपको थिएटर जैसा साउंड एक्सपीरियंस देती है. इसमें आप गूगल प्ले स्टोर से हजारों ऐप्स और गेम्स को एक्सेस कर सकते हैं. MI 108 cm (43 inches) X Series 4K Ultra HD Smart Google TV  Price: 22,999 Rs

2. Acer 139 cm (55 inches) Advanced I Series 4K Ultra HD Smart LED Google TV

एसर कंपनी की इस स्मार्ट टीवी में आपको 55 इंच का 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इसमें डुअल बैंड वाईफ़ाई, ब्लूटूथ, यूएसबी और एचडीएमआई दे रही है. इस Best TV Brands In India में आपको 36 वॉट साउंड आउटपुट के साथ डॉल्बी एटमॉस ऑडियो वाला हाई फिडेलिटी स्पीकर मिल रहा है.

Acer 139 cm (55 inches) Advanced I Series 4K Ultra HD Smart LED Google TV

यहां देखें

इसमें आप नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब और डिज़नी+हॉटस्टार जैसे ओटीटी एप्स चला सकते है. मीडियम बजट वाली यह स्मार्ट टीवी बजेललेस डिजाइन के साथ आ रही है. इस 5 पिक्चर मोड वाली में आपको 2GB रैम के साथ 16GB का स्टोरेज मिल जाता है. यह 64 बिट क्वाड कोर प्रोसेसर के सपोर्ट पर काम करता है.  Acer 139 cm (55 inches) Advanced I Series 4K Ultra HD Smart LED Google TV Price: 29,999 Rs

3. Sony BRAVIA 2 Series 126 cm (50 inches) 4K Ultra HD Smart LED Google TV

यह एक प्रीमियम स्मार्ट टीवी है. जिसमें आपको अच्छी पिक्चर क्वालिटी, शानदार साउंड और बेहतरीन स्मार्ट फीचर्स मिल रहें है.  सोनी यह मॉडल गूगल टीवी के साथ आता है, जिसमें आपको एक सहज यूज़र इंटरफेस मिल जाता हैं. इस Best 4K Smart Television में आपको 126 सेमी (50 इंच) की बड़ी स्क्रीन मिल रही है. इसमें आपको गूगल असिस्टेंट का फीचर मिल रहा हैं.

Sony BRAVIA 2 Series 126 cm (50 inches) 4K Ultra HD Smart LED Google TV

यहां देखें

जिससे इसमें आप किसी भी कंटेंट को बोलकर सर्च कर सकते हैं. इस टीवी में आपको शानदार पिक्चर क्वालिटी मिल जाती हैं. इसमें आपको सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर्स, गेमिंग कंसोल को कनेक्ट करने के लिए 3 एचडीएमआई पोर्ट, हार्ड ड्राइव या अन्य यूएसबी डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए 1 यूएसबी पोर्ट दिया जा रहा है. ऑडियो के लिए यह टीवी 20 वॉट आउटपुट को सपोर्ट करता है. ony BRAVIA 2 Series 126 cm (50 inches) 4K Ultra HD Smart LED Google TV Price: 53,990 Rs

यह भी पढ़ें: Best Laptop For Coding And Programming की खूबियां देख हो जाएंगे हैरान, स्मूथ प्रोसेसिंग के साथ मिलेगा शानदार परफॉर्मेंस

4. Xiaomi 125 cm (50 inches) X Series 4K LED Smart Google TV

शाओमी कंपनी का यह स्मार्ट टीवी आपको एंटरटेनमेंट के अमेजिंग एक्सपीरियंस देता हैं. स्लीक डिजाइन, वाइब्रेंट 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले शानदार विज़ुअल्स और लाइवली कलर्स इसको अपने आप में खास बनाता हैं. इसमें आपको 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 4K अल्ट्रा एचडी रिज़ॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मिल रहा हैं.

Xiaomi 125 cm (50 inches) X Series 4K LED Smart Google TV

यहां देखें

कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस Top 4K Smart TV For Large Rooms में डुअल बैंड वाई-फाई नवीनतम गेमिंग कंसोल, सेट टॉप बॉक्स, ब्लू-रे प्लेयर्स को कनेक्ट करने के लिए 3 एचडीएमआई पोर्ट, हार्ड ड्राइव और अन्य यूएसबी डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए 2 यूएसबी पोर्ट  के साथ ब्लूटूथ 5.0, ऑप्टिकल और ईथरनेट मिल रहा हैं. इसमें आपको 30 वॉट का साउंड आउटपुट मिल रहा हैं. इसका सउंड डॉल्बी ऑडियो के साथ आता हैं. इसमें आपको गूगल असिस्टेंट फीचर दिया गया हैं. Xiaomi 125 cm (50 inches) X Series 4K LED Smart Google TV Price: 33,990 Rs

5. TCL 189 cm (75 inches) 4K Ultra HD Smart QLED Google TV

टीसीएल ब्रांड की स्मार्ट टीवी हमारे यहां काफी पॉपुलर मानी जाती हैं. इसमें आपको 75 इंच का 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले मिल रहा है. इस Best TV Brands In India का डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल मिल रहा है. सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर, गेमिंग कंसोल को कनेक्ट करने के लिए इसमें आपको 3 HDMI पोर्ट मिल रहा है.

TCL 189 cm (75 inches) 4K Ultra HD Smart QLED Google TV

यहां देखें

वहीं हार्ड ड्राइव या अन्य USB डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए 2 USB पोर्ट के साथ ईथरनेट, वाई-फाई, ब्लूटूथ और 1 हेडफ़ोन आउटपुट जैक मिल रहा है. इस टीवी में आपको 35 वॉट साउंड आउटपुट वाला डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सिस्टम मिल रहा है. जो सबवूफर के साथ आता है. स्लिम और यूनीक बॉडी डिज़ाइन वाली इस टीवी में आपको डायनामिक कलर एन्हांसमेंट का फीचर मिल रहा है. TCL 189 cm (75 inches) 4K Ultra HD Smart QLED Google TV Price: 69,990 Rs

Top 4K Smart TV For Large Rooms के अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/gadgets/top-4k-smart-tv-for-large-rooms-with-immersive-sound-and-stunning-picture-quality-7775445

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science