Sports – Train Cancel: रेलवे ने कैंसिल कर दी इतनी सारी ट्रेनें, लोगों को हो रही है परेशानी #INA
Train Cancel: भारत में ट्रेन से हर रोज करोड़ों लोग ट्रेन में सफर करते हैं. भारतीय रेलवे करोड़ों लोगों की सहूलियत के लिए हजारों ट्रेनें चलाता है. रेलवे को भारत की लाइफ लाइन कहा जाता है. कहा जाता है कि भारत में जितने लोग हर वक्त ट्रेन में सफर कर रहे होते हैं, उतनी तो ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप की कुल आबादी है. किसी को कहीं दूर जाना होता है तो अधिकतर लोगों की पहली पसंद ट्रेन ही होती है, क्योंकि, ट्रेन का सफर सुविधाजनक और सस्ता होता है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Parbhani Violence: संविधान के अपमान से महाराष्ट्र में घमासान, परभणी में पथराव और आगजनी से बिगड़े हालात
हालांकि, पिछले कुछ वक्त से ट्रेन से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. इसकी अलग-अलग कई वजह हैं. रेलवे को कई सारी ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ रही है. अगर आप भी ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो आपको सफर से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देख लेना चाहिए.
Train Cancel: अगले कुछ दिन तक कैंसिल रहेंगी यह ट्रेनें
दरअसल, भारतीय रेलवे पिछले कुछ वक्त से अपने नेटवर्क में इजाफा कर रहा है. रेलवे अलग-अलग डिविजनों पर नई-नई रेल लाइनें जोड़ रहा है. इस वजह से बहुत सारी ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ जाता है. वर्तमान में झूंसी-प्रयागराज रामबाग खंड पर दोहरीकरण के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग का काम हो रहा है. इसी वजह से कई ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ रही हैं.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- इस्राइल ने गाजा के शरणार्थी शिविर पर किया ताबड़तोड़ हमला, अलग-अलग दो अटैक्स में 45 लोगों की मौत
- ट्रेन नंबर 12581/82- बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 11 से 12 दिसंबर तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 22581/82- बलिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 11 से 12 दिसंबर तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 14005/06- आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस, 11 से 12 दिसंबर तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12561/62- जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 11 से 12 दिसंबर तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12945/46- वेरावल-बनारस एक्सप्रेस, 11 से 12 दिसंबर तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12791/92- सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस, 11 से 12 दिसंबर तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 22131/32- पुणे-बनारस एक्सप्रेस, 11 से 12 दिसंबर तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 20933/34- उधना-दानापुर एक्सप्रेस, 11 से 12 दिसंबर तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 13345/46- सिंगरौली-वाराणसी एक्सप्रेस, 11 से 12 दिसंबर तक कैंसिल
(इसके अलावा भी विभिन्न ट्रेनें कैंसिल की गई है.)
अब आप यह खबर भी पढ़ें- US: फलस्तीन के समर्थन में निबंध लिखना छात्र को पड़ा भारी, कैंब्रिज की यूनिवर्सिटी ने दी ये कड़ी सजा
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/utilities/indian-railway-cancels-trains-of-this-route-see-list-8429480