Sports – Travis Head: भारत के खिलाफ जारी है ट्रेविस हेड का आतंक, जड़ा टेस्ट करियर का 8 वां शतक #INA

Travis Head IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड जब भी भारत के खिलाफ खेलते हैं. ऐसा लगता है कि उनकी सारी शक्तियां जागृत हो जाती हैं. चाहें फॉर्मेट कोई भी हो. एडिलेड में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी उन्होंने शतक लगा दिया है. ये उनके टेस्ट करियर का 8 वां शतक है. इस शतक के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को इस टेस्ट में मजबूत स्थिति में ला दिया है.
टेस्ट करियर का 8 वां शतक
भारत के खिलाफ जब भी मैच होता है ट्रेविस हेड अच्छा प्रदर्शन करते हैं. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में वे शतक लगाने से चूक गए थे लेकिन एडिलेड में उन्होंने ये कमी पूरी कर दी है. 111 गेंदों में हेड ने अपने टेस्ट करियर का 8 वां शतक लगा दिया. खबर लिखे जाने तक वे 120 गेंदों में 3 छक्के और 13 चौके लगाते हुए 113 रन पर नाबाद थे.
लाबुशेन का अर्धशतक
हेड के शतक से पहले मार्नस लाबुशेन ने भी अर्धशतक लगाया. ये खिलाड़ी 126 गेंद पर 9 चौके की मदद से 64 रन बनाकर नीतिश रेड्डी की गेंद पर जायसवाल को कैच दे बैठा. जायसवाल का कैच बेहतरीन था. नाथन मैकस्विनी 39 रन बनाकर आउट हुए. रिपोर्ट लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 75 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 273 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 93 रन की हो चुकी है. बता दें कि भारत ने पहली पारी में 180 रन बनाए थे.
बुमराह को छोड़ सभी फ्लॉप
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमराह को छोड़कर बाकी सभी गेंदबाज निष्प्रभावी रहे हैं. अबतक गिरे 5 विकेट में से 3 विकेट बुमराह ने झटके हैं. नीतिश रेड्डी और आर अश्विन को 1-1 विकेट मिला है. मोहम्मद सिराज ने क्रीज पर अग्रेसन दिखाया है लेकिन विकेट लेने में वे अबतक नाकाम रहे हैं.
ये भी पढ़ें- IPl 2025: विराट कोहली और RCB को हुआ बड़ा नुकसान, इस स्टार खिलाड़ी ने कहा अलविदा
ये भी पढ़ें- IPL 2025: एमएस धोनी की CSK को चैंपियन बनाएंगे टीम इंडिया से बाहर चल रहे ये 3 खिलाड़ी, एक T20I में लगा चुका है शतक
ये भी पढ़ें– IPL 2025: 2 भारतीय और 3 विदेशी, RCB को पहला खिताब दिलाएंगे ये 5 खिलाड़ी, 2 अपनी पुरानी टीमों को बना चुके हैं चैंपियन
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/travis-head-hits-8th-test-century-ind-vs-aus-adelaide-pink-ball-test-7782315