Sports – UP: कहर बरपाने लगा कोहरा, अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, तीन दर्जन से ज्यादा घायल #INA

UP Road Accident: उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत होने के साथ ही कोहरा और धुंध छाने लगी है, जो हादसों का सबब बन रही है. मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर देखने को मिला. जहां अलग-अलग हादसों में दो बाइक सवारों की मौत हो गई. जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए. दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में इनदिनों कोहरे के साथ धुंध छाई हुई है. जिसके चलते दृष्यता काफी कम हो गई है अब ये हादसों का कारण बनने लगी है.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा

मंगलवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के चलते एक खराब ट्रक से कई वाहन टकरा गए. इन हादसों में कई वाहन चालक घायल हो गए.  जिन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जबकि एक घायल का शिकोहाबाद अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे में घायल हुए लोगों ने बताया कि, ‘हम कुछ भी नहीं देख पाए और हमारी कार ने दूसरे वाहन को टक्कर मार दी, उसके बाद पीछे से तीन-चार और कारें हमारी कार से टकरा गईं.

ये भी पढ़ें: आफत का अलर्ट! 15 राज्यों को लेकर जारी हुई बड़ी चेतावनी, लगने वाला है लॉकडाउन!

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भी टकराए वाहन

यही नहीं मंगलवार को कोहरे के चलते ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर कम दृश्यता रही. इस दौरान एक ट्रक दूसरे से टकरा गया, इसके बाद एक के बाद एक कई वाहन आपस में टकरा गए. इस दौरान पानीपत से मथुरा जा रही एक बस खड़े ट्रकों से टकरा गई, जिससे लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़ें: Assembly Elections: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग कल, तैयारियां पूरी, पोलिंग पार्टियां रवाना

आगरा में भी हुआ हादसा

उधर आगरा के पास फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर नसीरपुर के पास एक पिकअप ट्रक खराब हो जाने से छह गाड़ियां आपस में टकरा गईं. धुंध के कारण ड्राइवर रुके हुए वाहन को देख नहीं पाए. जिससे एसयूवी और अन्य कारों का ढेर लग गया. वहीं बुलन्दशहर में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मैनपुरी निवासी मंशाराम की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट-इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, पाकिस्तानी नंबर से आया मैसेज

बदायूं में गई बाइक सवार की जान

एक अन्य दुर्घटना बदांयू में हुई, जहां मऊ में अपने स्कूल जा रहे शिक्षक संतोष सिंह की बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. क्षेत्र में इसी तरह की घटनाओं में दस अन्य लोग घायल हुए हैं. ये दुर्घटनाएं तब हुई हैं जब उत्तर भारत खतरनाक वायु गुणवत्ता से जूझ रहा है, जिसमें प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर प्लस’ श्रेणी में है.

घने धुंध ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में स्वास्थ्य आपातकाल पैदा कर दिया है, जहां निवासियों को गले में खराश, सिरदर्द और सांस लेने में परेशानी की शिकायत हो रही है. अधिकारियों ने लोगों से जहरीली हवा से बचने के लिए घर के अंदर रहने का आग्रह किया है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/uttar-pradesh/up-fog-started-wreaking-havoc-two-people-died-in-separate-road-accidents-more-than-three-dozen-injured-7592153

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News