Sports – UP-Bihar Weather Update: शीतलहर के साथ ही गिर गया तापमान, आज इन जिलों में होगी बारिश #INA

UP-Bihar Weather Update: बीते दिन यूपी के कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही प्रदेश का तापमान गिर गया है. मौसम विभाग ने आज भी बारिश का अलर्ट कई जिलों के लिए जारी किया है. रविवार को इस सर्दी की पहली बारिश दर्ज की गई. हल्की बारिश के साथ ही शीतलहर शुरू हो चुकी है.
बारिश के साथ ही ठंड की दस्तक
राहतभरी खबर यह है कि हल्की बारिश और शीतलहर से दिल्ली-यूपी के वायु प्रदूषण स्तर में सुधार देखा जा रहा है. अगले एक-दो दिनों में धीरे-धीरे तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ती जा रही है.
यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश तो पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठंड, इन राज्यों में आज भी बरसेंगे बदरा
UP के इन जिलों में IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट
IMD ने यूपी के कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. राजधानी लखनऊ समेत कानपुर, उन्नाव, लखीमपुरी, सीतापुर, बाराबंकी, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, शामली समेत करीब 40 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगर आप किसी जरूरी काम से घर के बाहर निकलने वाले हैं तो पहले अपने जिले का हाल जान लें. तब ही घर से बाहर निकले. ठंड की वजह से घने कोहरे भी रात में देखे जा रहे हैं. इस वजह से लगातार प्रदेशभर से सड़क दुर्घटनाएं की खबरें सामने आ रही है. इसे लेकर भी अलर्ट रहने की जरूरत है.
यूपी के पड़ोसी राज्यों में भी ठंड का प्रकोप
यूपी के साथ-साथ पड़ोसी राज्य बिहार में भी अचानक से ठंड ने दस्तक दी है. बिहार के भी कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. बिहार के पारा में भी 2-4 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अभी मैदानी इलाकों में हाड़ कंपाने वाली ठंड की एंट्री होने वाली है. पहाड़ी राज्यों के कई स्थानों में अभी से पारा माइन्स में पहुंच चुका है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो वहां आज अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज की जा सकती है. इस ठंड के साथ ही कोहरे का प्रकोप भी आने वाला है. जिससे सुबह और रात में गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो जाएगी.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/uttar-pradesh/up-bihar-temperature-fell-with-cold-wave-imd-issued-rain-alert-in-these-districts-8283126