Sports – UP Job News: शिक्षक बनने का रास्ता साफ, 27 हजार पदों पर होगी भर्तियां #INA

UP Job News: अगर आप सरकारी शिक्षक बनने का सपना देखते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. 6 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए अभ्यर्थियों की याचिका खारिज कर दी और अब खाली पदों पर नए विज्ञापन जारी कर भर्तियां की जाएगी.  

27 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्तियां

दरअसल, 2017 में शिक्षक भर्ती परीक्षा ली गई थी. दो चरणों में शिक्षकों की भर्तियां की गई थी. पहले चरण में 68,500 शिक्षक और दूसरे चरण में 69 हजार शिक्षकों की वैकेंसी जारी की गई थी. इस वैकेंसी के तहत अनारक्षित श्रेणी के लिए कटऑफ 45 फीसदी और ओबीसी श्रेणी के लिए कटऑफ 40 फीसदी तय की गई थी. हालांकि एग्जाम पेपर टफ होने से 27 हजार पद खाली रह गए थे. 

सुप्रीम कोर्ट ने अभ्यर्थियों की याचिका खारिज की

जिसके बाद अभ्यर्थियों ने खाली पदों पर कटऑफ कम करने की मांग की थी. अभ्यर्थियों की मांग को खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को भर्तियां करने की जिम्मेदारी दी थी. हाईकोर्ट के फैसले के बाद छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. 6 दिसंबर को याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए अभ्यर्थियों की याचिका खारिज कर दी.

यह भी पढ़ें- UP पुलिस की तारीफ पूरी दुनिया ने की… महाकुंभ से पहले बोले CM योगी

2017 में लिया गया था एग्जाम

सुप्रीम कोर्ट में 13 अक्टूबर को यह याचिका दायर की गई थी. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब राज्य सरकार 27 हजार पदों पर जल्द भर्तियां जारी करेगी. शिक्षकों पदों के खाली रह जाने के बाद छात्रों ने कटऑफ अंक कम करने की मांग कर रहे थे, लेकिन हाई कोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी याचिका को खारिज कर दिया है.

अभ्यर्थियों ने कटऑफ कम करने की उठाई थी मांग

अब राज्य सरकार हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार ही इन भर्तियों को भरेगी. यूपी सरकार लगातार विभिन्न विभागों में भर्तियां जारी कर रही है. हालही में सिपाही भर्ती परीक्षा भी लिया गया था. यह रीएग्जाम लिया गया था. इसी साल फरवरी महीने में पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसका पेपर लीक हो गया था.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/uttar-pradesh/recruitment-on-27-thousand-post-in-up-teacher-bharti-job-exam-7784791

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News