Sports – UP Weather: यूपी में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी #INA

UP Weather Update: उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है तो मैदानी इलाकों में भी लोग अब सुबह और शाम के वक्त ठंड से कांपते नजर आ रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदल गया है और यहां भी अब सुबह और शाम को सर्दी पड़ने लगी है. हालांकि अगले दो दिनों में यूपी में पारा और तेजी से गिरने की आशंका है.

शनिवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो शुक्रवार को 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो-तीन दिनों में राज्य के तापमान में और ज्यादा गिरावट देखने को मिलने की आशंका है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: साफ नहीं हो रही दिल्ली की हवा, AQI 400 पार, आसमान में छाई धुंध

दिल्ली के साथ यूपी में भी छाया घना कोहरा

दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी कोहरा देखने को मिल रहा है. पिछले चार-पांच दिनों से राज्य के कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल रहा है. लखनऊ में शनिवार सुबह भी घना कोहरा देखा गया. हालांकि दिन में धूप खिली रही. इसके साथ ही कई शहरों में रात के समय भी कोहरा देखा गया.

इस  दौरान राज्य में सबसे कम तापमान नजीबाबाद में 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही बरेली में अधिकतम 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी के साथ मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिलेगी. जबकि आज मौसम शुष्क बना रहेगा.

ये भी पढ़ें: DRDO ने किया लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण, रूस, चीन और अमेरिका की सूची में शामिल हुआ भारत

कोहरे से कम हुई विजिबिलिटी

सर्दियों के दिनों में कोहरा छाने की वजह से अक्सर विजिबिलिटी कम हो जाती है. इस बार नवंबर के महीने में ही घना कोहरा छाने लगा है. जिससे कई इलाकों में दृष्यता काफी कम हो गई. मौसम विभाग की मानें तो कोहरा के चलते कई इलाकों में विजिबिलिटी 200 मीटर से 1000 मीटर तक रह सकती है. मौसम विभाग ने आज यानी रविवार सुबह 8 बजे तक गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, संतकबीर नगर, गोंडा, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर में घना कोहरा देखने को मिला.

ये भी पढ़ें: Miss Universe 2024: कौन हैं डेनमार्क की Victoria Kjaer? जिनके सिर सजा मिस यूनिवर्स 2024 का ताज

अगले पांच दिनों के लिए बारिश का चेतावनी

इस बीच मौमस विभाग ने उत्तर प्रदेश के लिए आने वाले पांच दिनों बारिश की चेतावनी जारी की है. ऐसे में बारिश के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. अगर बारिश नहीं होती तब भी तापमान तेजी से बदलाव होगा. मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दो से तीन दिनों में तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/uttar-pradesh/up-weather-weather-pattern-is-going-to-change-in-up-rain-alert-issued-in-many-districts-7587045

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science