Sports – US Earthquake: भूकंप के झटकों से दहला अमेरिका का कैलिफोर्निया, 7.0 की तीव्रता से हिली धरती, सुनामी की चेतावनी #INA

US Earthquake: अमेरिका के कैलिफोर्निया में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जिससे लोग सहम गए. भूकंप की तीव्रता इतनी थी ऊंची-ऊंची इमारतें हिल गई. घरों में दरारें आ गईं और कई स्थानों पर सड़कों में दरार आने की खबर है. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 7.0 मापी गई. इस भूकंप के बाद समुद्र में सुनामी आने की चेतावनी जारी की गई है. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने इस भूकंप की पुष्टि की है. इस भूकंप का केंद्र फर्नडेल से लगभग 100 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में बताया जा रहा है. 

अमेरिक के भूकंप वैज्ञानिकों के अनुसार, गुरुवार देररात कैलिफोर्निया के समुद्र तट पर भीषण भूकंप आया, जिसके कारण समुद्र में सुनामी आने का खतरा पैदा हो गया है. होनोलुलु स्थित राष्ट्रीय मौसम सेवा विभाग के सुनामी चेतावनी केंद्र द्वारा चेतावनी जारी की गई और इसमें कहा गया है कि भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर के दायरे में बने समुद्र तटों पर खतरनाक सुनामी आ सकती है. हालांकि अभी किसी भी एरिया में लहर नहीं है, लेकिन समुद्र तट के पास रहने वाले लोगों को सतर्क रहना चाहिए.

पानी के अंदर बनी सुरंग बंद की गई

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि इमारतें हिल गईं. घरों की दीवारों और सड़कों में दरारें आ गईं. भूकंप के झटके सैन फ्रांसिस्को तक महसूस किए गए. वहीं भूकंप दोबारा आने के खतरे को भांपते हुए सैन फ्रांसिस्को बे एरिया रैपिड ट्रांजिट डिस्ट्रिक्ट (BART) ने सैन फ्रांसिस्को और ओकलैंड के बीच उस सुरंग से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है, जो समुद्र के नीचे पानी के अंदर बनी हुई है.

दो साल पहले भी आया था ऐसा भूकंप

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप ने उत्तरी कैलिफोर्निया को हिला दिया है. भूकंप ओरेगॉन सीमा से करीब 130 मील (209 किमी) दूर तटीय हम्बोल्ट काउंटी के छोटे से शहर फर्नडेल के पश्चिम एरिया में आया. यह एरिया रेडवुड जंगलों, खूबसूरत पहाड़ों और 3-काउंटी एमराल्ड ट्रायंगल की फेमस मारिजुआना के लिए लोकप्रिय है. साल 2022 में इसी शहर में 6.4 तीव्रता वाला भूकंप आया था, क्योंकि कैलिफ़ोर्निया का उत्तर-पश्चिमी जोन भूकंप के सबसे संवेदनशील जोन में आता है, क्योंकि इस एरिया में 3 टेक्टोनिक प्लेटें मिलती हैं.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/world/us-earthquake-americas-california-shaken-by-earthquake-earth-shook-with-a-magnitude-of-70-tsunami-warning-7779036

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News