Sports – Varanasi Mass Murder Case: गुप्ता परिवार हत्याकांड में बड़ा ट्विस्ट, भतीजे ने खून का बदला खून से लिया #INA

Varanasi Mass Murder Case: कुछ दिनों पहले यूपी के वाराणसी के भदैनी में रहने वाले एक परिवार के पांच सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है. इस घटना में पति-पत्नी और तीनों बच्चों की हत्या कर आरोपी फरार हो जाता है. वहीं, अब इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि हत्या का मास्टरमाइंड और कोई नहीं बल्कि राजेंद्र गुप्ता और उनके पूरे परिवार को खत्म करने वाला उनका भतीजा विक्की गुप्ता है.

गुप्ता परिवार का कातिल निकला विक्की

फिलहाल हत्या के बाद से विक्की फरार चल रहा है. पुलिस विक्की की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना के बारे में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सालों पहले राजेंद्र गुप्ता ने विक्की के माता-पिता की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद सबूत के आभाव में राजेंद्र गुप्ता को जेल से रिहा कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें- एक बार फिर PM मोदी के पैर छूने के लिए झूके CM नीतीश कुमार, देखते रह गए लोग

माता-पिता के खून का खून से लिया बदला

बचपन से ही विक्की अपने माता-पिता के कातिल को खत्म करना चाहता था. माता-पिता को खोने के बाद विक्की और उसके भाई-बहन बहुत अकेले हो गए. बड़े पापा राजेंद्र गुप्ता तीनों भाई-बहनों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते थे. उनकी दादी ने किसी तरह से तीनों को पालन पोषण किया. 

बदले की आग में जल रहा था विक्की

विक्की बचपन से ही बड़े पापा को पसंद नहीं करता था. विक्की ने एमसीए की पढ़ाई कर नौकरी भी शुरू कर दी थी. विक्की बतौर सॉफ्टवेयर डेवलपर काम कर रहा था, लेकिन बदले की आग में जलते विक्की ने 5 नवंबर की रात पहले राजेंद्र गुप्ता को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और फिर उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी जान से मार दिया.

यह भी पढ़ें- Bareilly: आपके घर में दबा है खजाना, इस तरह से दंपति को लगाया 5 लाख का चूना

पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा

पुलिस पूछताछ में विक्की के छोटे भाई ने भी बताया कि वह राजेंद्र गुप्ता को पसंद नहीं करता था. पुलिस गुप्ता परिवार के अन्य रिश्तेदारों और दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है और जल्द ही विक्की की गिरफ्तारी की बात कह रही है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/uttar-pradesh/big-twist-in-varanasi-gupta-family-murder-case-mastermind-revealed-7577780

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science