Sports – Video: चापलूसी कर कप्तान बने हैं मोहम्मद रिजवान, देखिए किस तरह पीसीबी अध्यक्ष की कर रहे हैं सेवा #INA

Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वनडे और टी 20 फॉर्मेट में नया कप्तान मिल गया है. बाबर आजम के बाद पीसीबी ने मोहम्मद रिजवान को टीम का नया कप्तान बना दिया है. जब तक रिजवान के नाम की घोषणा कप्तान के रुप में नहीं हुई थी तब रेस में कई नाम थे लेकिन आखिरकार रिजवान का नाम ही तय किया गया. टीम के अधिकांश खिलाड़ियों की नापसंद रिजवान कप्तान कैसे बने इसके उदाहरण के रुप में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो तब की है जब प्रेस कांफ्रेंस में रिजवान का नाम बतौर कप्तान घोषित होना था. वायरल हो रहे वीडियो में एक जगह रिजवान पीसीबी अध्यक्ष की माइक ठीक करते हुए और उनके सामने करते हुए दिखते हैं. इससे साफ पता चलता है कि रिजवान पीसीबी अध्यक्ष की चापलूसी कर रहे हैं और इसी के दम पर उन्होंने टीम की कप्तानी हासिल की है. अन्यथा कप्तानी की रेस में और भी कई नाम थे. 

ऑस्ट्रेलिया और जिंबाब्वे दौरे पर परीक्षा

मोहम्मद रिजवान के कप्तानी की परख ऑस्ट्रेलिया दौरे से होगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 3 वनडे और इतने ही टी 20 मैचों की सीरीज से रिजवान की कप्तानी शुरु हो रही है. रिजवान को इस मुश्किल दौरे पर अपनी कप्तानी को साबित करना होगा. टीम में पिछले दिनों गुटबाजी की समस्या भी आई है. इससे कैसे रिजवान पार पाते हैं ये भी काफी अहम होगा. 

बतौर कप्तान जीत का प्रतिशत काफी कम 

रिजवान को अबतक बड़े स्तर पर कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है. वे पीएसएल में 2021 से मुल्तान की कप्तानी करते रहे हैं. 2021 के बाद से उनकी कप्तानी में टीम ने हर बार फाइनल खेला है लेकिन जीत उन्हें कभी नहीं मिली है. इसलिए वे पाकिस्तान क्रिकेट, जो फिलहाल निराशाजनक दौर से गुजर रही है, उसे कहां ले जाते हैं ये देखना होगा. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 3 सीजन में 1636 रन बनाने के बाद भी फूटी किस्मत, टीम नहीं कर रही रिटेन

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: पिछले सीजन मिले थे 8.4 करोड़, इस बार टीम करेगी रिलीज, नीलामी में भी इस खिलाड़ी का बिकना मुश्किल

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: GT का रिटेंशन लिस्ट तय! राशिद खान के अलावा इन 2 खिलाड़ियों को रिटेन कर रही है Gujarat Titans

 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/mohammad-rizwan-has-become-the-captain-of-pakistan-by-flattery-see-how-he-is-serving-the-pcb-chairman-watch-video-7369302

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News