Sports – Video: विराट कोहली ने ये क्या कर दिया, गुस्से में किस पर चला दिया बैट, टीम और फैंस सभी हैरान #INA

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. पुणे टेस्ट की पहली पारी में 1 रन बनाने वाले कोहली जब दूसरी पारी में 17 रन बनाकर आउट हुए तो उनका गुस्सा देखने लायक था. विराट ने गुस्से में जो किया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये क्या कर बैठे विराट?
विराट कोहली से पुणे टेस्ट की दूसरी पारी में काफी उम्मीद थी. उन्हें शुरुआत भी मिल गई थी लेकिन सिर्फ 17 के स्कोर पर उन्हें मिशेल सेंटनर ने पगबाधा आउट कर दिया. आउट होने के बाद कोहली निराशा के साथ साथ बेहद गुस्से में नजर आए. जब वे फिल्ड से बाहर निकले और पेवेलियन की तरफ बढ़ने वाले थे तो उनके रास्ते में वॉटर बॉक्स आ गया. कोहली ने गुस्से में उस वॉटर बॉक्स पर बल्ला दे मारा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Dear bro Virat Kohli, The bat is hit over the ball, not over this water box.🤬 #INDvNZ pic.twitter.com/FZshuZIkzL
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) October 26, 2024
फैंस ने क्या कहा?
विराट कोहली द्वारा आउट होने के बाद गुस्से में वॉटर बॉक्स पर बैट पटकना फैंस को रास नहीं आ रहा है और कोहली अपनी इस हरकत के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. फैंस का कहना है कि कोहली को बैट वॉटर बॉक्स की जगह गेंद पर मारनी थी. फैंस कोहली की इस हरकत और उनके प्रदर्शन पर हैरान हैं.
4 पारी में सिर्फ 1 अर्धशतक
विराट कोहली के लिए न्यूजीलैंड सीरीज अबतक बेहद साधारण रही है. शुरुआती 2 टेस्ट की 4 पारियों में कोहली महज एक अर्धशतक लगा पाए हैं. बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 70 रन बनाए थे. इस पारी के बावजूद टीम इंडिया को उस टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था.
पुणे टेस्ट पर नजर
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 259 रन बनाए थे. भारतीय टीम पहली पारी में 156 पर सिमट कर 103 रन से पिछड़ गई थी. दूसरी पारी में कीवी टीम ने 255 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 359 का लक्ष्य दिया था. टीम इंडिया 245 पर सिमट कर 113 रन से हार गई. इस मैच में भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने दोनों पारियों में 11 और मिचेल सेंटनर ने 13 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: रोहित शर्मा के इस बयान से गौतम गंभीर को लग सकती है मिर्ची, कोच के ठीक उल्टा बोले कप्तान
ये भी पढ़ें- Team India: पुणे टेस्ट में हार के साथ ही ताजा हुआ टीम इंडिया का 41 साल पुराना जख्म
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma statement: हार के लिए रोहित शर्मा ने किसे बताया जिम्मेदार, न्यूजीलैंड टीम और मुंबई टेस्ट पर क्या बोले हिटमैन?
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/virat-kohli-hit-water-box-with-bat-after-getting-out-in-2nd-inning-of-pune-test-ind-vs-nz-watch-video-7364910