Sports – Video: शानदार, लाजवाब, पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय विकेटकीपर का ये कैच देख आप भी यही कहेंगे #INA

IND W vs PAK W:  भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी 20 विश्व कप 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. न्यूजीलैंड से हार के बाद आलोचना का शिकार रही टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर 2 अंक हासिल कर लिए. पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया. इस मैच से टीम इंडिया की विकेटकीपर ऋचा घोष की कैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ऋचा घोष का शानदार कैच

ऋचा घोष का नाम महिला क्रिकेट की बेहतरीन विकेटकीपर्स में शुमार होता है. ऐसा क्यों होता है ये उन्होंने आज के मैच में दिखाया. आशा सोभना की गेंद पर पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना का बेहतरीन कैच ऋचा ने पकड़ा. कैच लगभग फर्स्ट स्लिप की पोजीशन पर था लेकिन ऋचा ने अपनी दाईं ओर छलांग लगाते हुए बेहतरीन कैच लपका. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

पाकिस्तान ने बनाए थे 105 रन

पाकिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए थे. टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लेने वाली पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक 28 रन निदा डार ने बनाए थे. इसके अलावा मुनीबा अली ने 17, फातिमा सना ने 13 और सईदा अरुब शाह ने 14 रन बनाए थे. भारत की तरफ से अरुंधती ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि श्रेयांका पाटिल ने 4 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए. रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा और आशा सोभना को 1-1 विकेट मिले.

6 विकेट से जीती इंडिया

टीम इंडिया ने 18.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीता. भारतीय टीम के लिए सर्वाधिक 32 रन शेफाली वर्मा ने बनाए. कप्तान हरमनप्रीत 29 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुई. जेमिमा ने 23 रन बनाए.

 

ये भी पढ़ें-  IND vs BAN: पहले ही टी20 मैच में IPL की इन 2 टीमों के साथ हो गया बड़ा खेला, अब देनी पड़ेगी मोटी रकम

ये भी पढ़ें-  मेरे साथ नाइंसाफी हुई, टीम से बेइज्जत कर निकाला गया, PAK vs ENG टेस्ट से पहले पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी का चौंकाने वाला बयान

ये भी पढ़ें-  PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बाबर आजम बनाएंगे बड़ा कीर्तिमान! रोहित शर्मा को छोड़ेंगे पीछे



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/india-wicket-keeper-richa-ghosh-takes-unbelievable-catch-of-fatima-sana-during-ind-w-vs-pak-w-watch-video-7287646

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News