Sports – Viral Video: भारत-पाकिस्तान मैच में हो गई लड़ाई, अभिषेक शर्मा से भिड़ा पाकिस्तानी गेंदबाज, जमकर हुई नोक झोंक #INA

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है तो उसे लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच अलग ही तरह का जोश देखने को मिलता है. अक्सर दोनों देशों के खिलाड़ी एक दूसरे से लड़ते भिड़ते नजर आते हैं. चाहे मैच सीनियर स्तर का हो या फिर जूनियर स्तर का. एमर्जिंग एशिया कप 2024 में खेले गए भारत पाकिस्तान मैच में भी अभिषेक शर्मा और एक पाकिस्तानी गेंदबाज के बीच जोरदार नोकझोंक देखने को मिली.

अभिषेक और पाकिस्तानी गेंदबाज में नोकझोंक

भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था. ओपनिंग करने उतरे अभिषेक शर्मा ने पहले ओवर से ही पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई शुरु कर दी. इससे पाकिस्तान के गेंदबाज हताश हो गए थे. यही वजह थी कि जब अभिषेक सुफियान मुकीम की गेंद पर आउट हुए तो उन्होंने अभिषेक को बाहर जाने का इशारा किया. इस पर अभिषेक भड़क गए और गेंदबाज की तरफ बढ़े लेकिन बीच में अंपायर्स और दूसरे खिलाड़ियों ने आकर मामले को शांत करा दिया. 

अभिषेक ने खेली तूफानी पारी

अभिषेक अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ भी अभिषेक ने पहली गेंद से ही अटैक करना शुरु किया.  वे 22 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए इस पारी में अभिषेक ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए. 

भारत ने दिया है 184 का लक्ष्य

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 184 रन का लक्ष्य दिया था. अभिषेक के 35 रन के अलावा प्रभसिमरन सिंह ने 19 गेंद पर 36 रन बनाए. इस पारी मे प्रभसिमरन ने 3 चौके और 3 छ्क्के लगाए. कप्तान तिलक वर्मा ने 35 गेंद पर 2 छक्के और 2 चौके लगाते हुए 44 रन की पारी खेली वहीं ढेरा 22 गेंद पर 25 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें-   Sarfaraz Khan: उसने अपना वादा पूरा कर दिया, सरफराज खान ने किससे किया था शतक बनाने का वादा

 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/abhishek-sharma-and-sufiyan-muqeem-involved-in-heated-argumeng-during-ind-vs-pak-emerging-asia-cup-2024-watch-video-7340139

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News