Sports – Viral Video : अब अभिनव का नया अवतार, बना बजरंग बली, हुआ जमकर ट्रोल #INA

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद हो सकता है कि आपको गुस्सा या दया आ जाए. दरअसल, अभिनव अरोड़ा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नौटंकी करते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर फिर ये बच्चा ट्रोल हो रहा है. 

अभिनव बना अब बजरंग बली

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि अभिनव भगवान हनुमान की वेशभूषा में नजर आ रहा है. वो मस्ती में डांस कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अपने चेहरे को भगवान बजरंग बली की तरह पेंट किया है. वो भगवान राम का नाम लेकर डांस कर रहा है.  इस वीडियो ने एक बार फिर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. वीडियो को देखने के बाद लोगों ने ट्रोलिंग स्टार्ट कर दिया है. कुछ लोग मेंटल हेल्थ का हवाला दे रहे हैं तो कुछ लोग पैरेंट्स के ऊपर सवाल खड़े कर रहे हैं. 

हाल ही में हुई थी फजीहत

हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने भी अभिनव को मंच से नीचे उतरने के लिए कहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया. कई यूजर्स ने इस पर मीम्स बनाए और आलोचना की. कुछ यूजर्स ने फर्जी बालक कहकर संबोधित किया, तो कुछ ने उनके माता-पिता को इस पूरे विवाद का जिम्मेदार ठहराया. 

हालांकि, अभिनव के माता-पिता का दावा है कि उनका बेटा अध्यात्म में गहरी रुचि रखता है और संत बनने के मार्ग पर है. अभिनव के वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं, जिससे वह सोशल मीडिया की एक चर्चित हस्ती बन चुका है. जहां कुछ लोग उन्हें मनोरंजन के नजरिए से देखते हैं, वहीं अन्य लोग इसे भारतीय संस्कृति और धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ मानते हैं. इसके बावजूद, उसकी लोकप्रियता और ट्रोलिंग दोनों ही बढ़ रही हैं . 

ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! ड्राइवर ने नींद में चला दी ट्रक, फिर आगे जो हुआ, देखकर भी नहीं कर पाएंगे यकीन



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/viral/abhinav-aror-viral-video-religion-trending-7776966

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science