Sports – Weather Update: दिल्ली-NCR में इस दिन के बाद से सर्दी के साथ छाने लगेगा कोहरा, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट #INA

दिल्ली-एनसीआर में अभी भी ठंड ने दस्तक नहीं दी है. मगर मौसम विभाग की मानें तो आज यहां पर कोहरे साथ हल्की ठंड महसूस होगी. गुरुवार को सुबह के वक्त हल्का कोहरा दिखाई दिया. दिल्ली में 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. यह हवाएं दिनभर चलने वाली है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि 15 नवंबर के बाद से यहां पर सर्दी महसूस होने लगेगी. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अब धीमे-धीमे सर्दी का एहसास लोगों होने लगेगा. वहीं दोपहर के वक्त मौसम साफ रहने वाला है. 15 नवंबर के बाद से मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: Maharashtra Election: महिलाओं को 3 हजार… MVA ने किया इन 5 गारंटियों का ऐलान, महायुति के लिए बनेंगी चुनौती?

मौसम विभाग के अनुसार, गाजियाबाद और नोएडा में आज कुछ एक क्षेत्र में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है. दिल्ली में स्मॉग रहने का पुर्वानुमान बना हुआ है. नवंबर के अंत आते ही पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू होगी, तब मैदानी क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चलेंगी और सर्दी दस्तक दे चुकी होगी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर में अगले माह से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. 

दिल्ली में कितना रहेगा AQI

दिल्ली की हवा लगातार खराब स्थिति में है. आज की बात करें तो गुरुवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 430 रहने का पूर्वानुमान है. इसे बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है. यह हालात बीते कई दिनों से बने हुए हैं. 

कैसा रहेगा दिल्ली-NCR का तापमान 

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज यानी गुरुवार को तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान बना हुआ है. नोएडा में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. गाजियाबाद की बात की जाए तो यहां पर तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसी तरह गुरुग्राम की बात की जाए तो यहां पर अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/delhi-and-ncr/weather-update-fog-will-start-appearing-along-with-cold-in-delhi-ncr-from-this-day-onwards-latest-update-of-imd-7561336

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science