Sports – Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी इलाकों में गिरा पारा, ठंड से कांपने लगे लोग #INA

Weather Update: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी इलाकों में दिखने लगा है. पारा गिरने के साथ ही लोगों को ठंड सताने लगी है. ठंडी हवाओं के चलते ठिठुरन भी बढ़ गई है. वहीं बर्फबारी के चलते पहाड़ी इलाकों में भी परेशानियां बढ़ने लगी हैं. बर्फबारी के चलते हिमाचल प्रदेश में 87 सड़कें बंद हो गई हैं. वहीं राज्य में एक गाड़ी के फिसलने से हुए हादसे में दो लोगों की मौत होने की भी खबर है. जबकि जम्मू-कश्मीर में एक शख्स की जान गई है. लाहौल और धुंधी में हिमपात के चलते फंसे 1,300 सैलानियों को सुरक्षित निकालकर मनाली पहुंचाया गया है.

पहाड़ों पर बर्फबारी और एक दिन पहले हुई बारिश के चलते राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में भी सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है. फिलहाल बढ़ती ठंड से राहत भी नहीं मिलने वाली है, क्योंकि मौसम विभाग ने पूरे उत्तर पश्चिम भारत में अगले चार से पांच दिन शीतलहर की संभावना जताई है. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को न्यूनतम तापमान में तो मामूली वृद्धि हुई, लेकिन अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. अगले तीन दिन 8 से 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जिससे ठिठुरन वाली ठंड महसूस की जा सकती है.

पहाड़ों पर 6.7 सेमी तक बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में सोमवार को भी 6.7 सेमी तक बर्फबारी हुई है. गुलमर्ग और सोनमर्ग के साथ दूधपथरी में सफेद चादर बिछी है. बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग नहीं खुल पाया है. राजदान में बांदीपोरा-गुरेज और साधना टॉप पर कुपवाड़ा-टंगधार मार्ग बाधित है. लेह सबसे ठंडा रहा, वहां न्यूनतम तापमान शून्य से 12.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.

अटल टनल सैलानियों के लिए बंद

कुफरी और लाहौल में सोमवार को दोपहर बाद फिर बर्फबारी हुई. फिसलन की वजह से अटल टनल रोहतांग सैलानियों के लिए बंद कर दी गई है. आपात स्थिति में सिर्फ फाेर बाई फोर वाहनों को जाने की अनुमति है. दूसरी ओर बर्फबारी के कारण 15 सड़कें और 18 ट्रांसफार्मर पूरी तरह से ठप हो गए हैं. अपर शिमला के लिए सोमवार को दोपहर बाद यातायात बहाल हुआ. लेकिन मनाली से लाहौल का संपर्क अभी कटा हुआ है. मंगलवार से प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. धूप खिलने से ठंड कम होने की संभावना जताई गई है. दूसरी ओर मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी के कुछ क्षेत्रों में मंगलवार और बुधवार कोहरे का येलो अलर्ट जारी हुआ है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/india/weather-update-due-to-snowfall-in-the-mountains-mercury-dropped-in-the-plains-including-delhi-ncr-people-started-shivering-due-to-cold-8415630

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News