Sports – Weather Update: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी से मैदानी इलाकों में कांपने लगे लोग, 11 राज्यों में कोहरे का अलर्ट #INA
Weather Update: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में भी ठिठुरन बढ़ गई है. जिसके चलते अब दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में भी लोग ठंड से कांपने लगे हैं. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है. ऊंचे पहाड़ों पर झरने जम गए हैं और मैदानी इलाकों में भी लोगों कांपने लगे हैं.
उधर राजस्थान के रेगिस्तान में भी पारा पांच डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. इसी के साथ भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिनों तक पंजाब, हरियाणा समेत देश के 11 राज्यों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है. कोहरे का ये असर देर रात और सुबह तक देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: शंभू बॉर्डर से आज दिल्ली कूच करेंगे किसान, हरियाणा में बढ़ाई गई सुरक्षा
आज हल्की बारिश की संभावना
इसी के साथ भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में ताजा पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से रविवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी होने की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें: 08 December 2024 Ka Rashifal: मेष समेत इन 5 राशि वाले जातकों की चमकेगी किस्मत, जानें अन्य का हाल!
इस बीच कश्मीर घाटी में गुलमर्ग समेत कई जगहों पर तापमान शून्य से नीचे चला गया. शनिवार को श्रीनगर में तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि यहां एक दिन पहले यानी शुक्रवार को पारा 4.1 डिग्री दर्ज किया गया था. आईएमडी के मुताबिक, बर्फबारी के बाद तापमान में और गिरावट आएगी और ठिठुरन बढ़ जाएगी.
इन इलाकों में छाएगा कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में तापमान माइनस 3.6 डिग्री सेल्सियस जबकि पहलगाम में पारा 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी के साथ आईएमडी ने पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, सिक्किम और हिमालयी पश्चिम बंगाल में रविवार और सोमवार देर रात से लेकर सुबह तक घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग और कलीमपोंग, पंजाब और हरियाणा में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें: अब सलमान खान से मिलना हुआ बेहद आसान, बस खर्च करने होंगे इतने पैसे
कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी का अलर्ट जारी
इसी के साथ मौसम विभाग ने देश के कुछ राज्यों में बारिश और कुछ में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में आज यानी रविवार को बर्फबारी होने का अनुमान है. जबकि अन्य इलाकों में बारिश होने का अनुमान है. जिसके चलते इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते 10 दिसंबर तक प्रदेश के कई इलाकों में मौसम खराब बना रह सकता है. जबकि मैदानी जिलों में 10 और 11 दिसंबर को सुबह और शाम घना कोहरा छाया रहेगा.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/india/weather-update-people-started-shivering-in-the-plains-due-to-heavy-snowfall-in-jammu-and-kashmir-fog-alert-in-11-states-7783915