Sports – इस भोजपुरी हसीना ने मारी आंख तो खुद को रोक नहीं पाए खेसारी लाल, सरेआम कर दी ऐसी हरकत #INA

Khesari Lal Yadav Video: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव की लंबी फैन फॉलोइंग हैं और वो टॉप एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने इस इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है. जिनमें आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह, स्मृति सिन्हा का नाम शामिल है. वहीं अब  खेसारी लाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक हसीना के साथ जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, इस हसीना की अदाएं देख एक्टर इस कदर फिसले हैं कि खुद को रोक नहीं पाए और सरेआम रोमांस करने लग गए.

इस हसीना के साथ नजर आए खेसारी

दरअसल, जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो खेसारी लाल और भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह के म्यूजिक वीडियो का है. इन दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब प्यार दिया है और दोनों के गाने ‘हसीना’ को भी खूब पसंद किया गया था. ये गाना दो साल पुराना है लेकिन आज भी इस गाने के लोग दीवाने हैं और खेसारी और यामिनी की  मस्‍ती और डांस को देखते नहीं थकते हैं. इस गाने में यामिनी  स्‍टेज पर डांस करने वाली आर्टिस्‍ट बनी हैं, जहां खेसारी आते हैं और उनके दीवाने हो जाते हैं. 

यामिनी संग फ्लर्टिंग करते दिखें खेसारी

‘हसीना’ गाने में खेसारी लाल यामिनी की अदाएं देख खुद को रोक नहीं पा रहे हैं और सरेमान लोगों के बीट एक्ट्रेस संग फ्लर्ट‍िंग कर रहे हैं. इस गाने के बोल कुछ ऐसे हैं, जिसमें यामिनी कहती हैं ‘ढेर उड़बा त लूट लेब, चाय में दुबावे खातिर तोहसे बिस्‍कुट लेब’. फिर खेसारी जवाब देते हैं-  ‘चमकता डार्लिंग ड्रेस लागतारु चमकीली, बाडु तू जतना जवान ओहसे ज्‍यादा जहरीली’. इस गाने को खेसारी ने अनुपमा यादव के साथ मिलकर गाया है, वहीं इसके बोल गीतकार छोटू यादव ने लिखे हैं.

ये भी पढ़ें- खेसारी लाल के साथ उनका बेटा भी भोजपुरी इंडस्ट्री में मचा रहा धमाल, छोटी सी उम्र में कर रहा लाखों की कमाई


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/bhojpuri-actor-khesari-lal-romance-with-yamini-singh-haseena-song-massive-hit-video-viral-7781450

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News