Sports – WPL 2025 Auction: ऑक्शन में सिर्फ 9.5 करोड़ में बिके 19 खिलाड़ी, यहां देखें सभी 5 टीमों का फुल स्क्वाड #INA

WPL 2025 Auction: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का ऑक्शन आज बेंगलुरु में आयोजित किया गया. पिछले महीने आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन हुआ है. जहां खिलाड़ियों पर 25 करोड़ से भी ज्यादा की बोली लगी थी, लेकिन अगर वीमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी में 19 खिलाड़ी सिर्फ 9.5 करोड़ रुपये में ही बिक गए. अब WPL 2025 के लिए सभी 5 टीमों के स्क्वाड तैयार हो गए हैं. 

टीमों के पास केवल 19 स्लॉट ही थे बाकी 

WPL 2025 मिनी ऑक्शन में कुल 19 स्लॉट खाली थे, जिनके लिए 124 खिलाड़ियों पर दांव पर लगाया गया था, क्योंकि टीमे ने अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था. इस ऑक्शन में सिर्फ 4 ही ऐसी खिलाड़ी रहीं जिन्हें 1 करोड़ से ज्यादा की कीमत मिली. अनकैप्ड भारतीय सिमरन शेख, जी कमलिनी और प्रेमा रावत के अलावा वेस्टइंडीज की आइकन डिएंड्रा डॉटिन पर बड़ी बोली लगाई गईं.

सिमरन शेख बनी WPL 2025 की सबसे महंगी खिलाड़ी

गुजरात जायंट्स ने सिमरन को 1.9 करोड़ में खरीदा और इसी के साथ नो WPL 2025 की नीलामी की सबसे महंगी खिलाड़ी बन गईं. उनका बेस प्राइस 10 लाख था. वेस्टइंडीज की स्टार प्लेयर्स में से एक डॉटिन को भी गुजरात जायंट्स ने 1.7 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. इसके अलावा जी कमलिनी को मुंबई इंडियंस ने 1.60 करोड़ में खरीदा. वहीं प्रेमा रावत को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 1.20 करोड़ में खरीदा.

WPL 2025 के लिए सभी 5 टीमें – 

मुंबई इंडियंस की टीम:

WPL 2025 ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी – जी कमलिनी, नादिन डी क्लार्क, संस्कृति गुप्ता, अक्षिता माहेश्वरी

हरमनप्रीत कौर, नट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, अमनजोत कौर, सैका इशाक, हेले मैथ्यूज, क्लो ट्रायॉन, जिन्तिमनी कलिता, शबनिम इस्माइल, सजीवन सजना, अमनदीप कौर, एसबी कीर्तना.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम:

WPL 2025 ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी- प्रेमा रावत, जोशिता वीजे, राघवी बिष्ट, जगरवी पवार

स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, आशा शोभना, जॉर्जिया वेरेहम, केट क्रॉस, एकता बिष्ट, एस मेघना, सोफी मोलिनक्स, डैनी व्याट

दिल्ली कैपिटल्स की टीम

WPL 2025 ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी – एन चरानी, ​​नंदिनी कश्यप, सारा ब्राइस, निकी प्रसाद

जेमिमाह रोड्रिग्स, मेग लैनिंग, शैफाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, मारिजैन कप्प, तितास साधु, एलिस कैप्सी, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया, जेस जोनासेन, स्नेहा दीप्ति, अरुंधति रेड्डी, एनाबेल सदरलैंड.

गुजरात जायंट्स की टीम:

WPL 2025 ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी – सिमरन शेख, डींड्रा डॉटिन, डेनिएल गिब्सन, प्रकाशिका नायक.

एशले गार्डनर, बेथ मूनी, हरलीन देयोल, दयालन हेमलता, तनुजा कंवर, शबनम शकील, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, सयाली सतघरे, भारती फुलमाली

यूपी वारियर्स की टीम:

WPL 2025 ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी – अलाना किंग, अरुशी गोयल, क्रांति गौड़

सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैकग्राथ, एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, वृंदा दिनेश, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, चमारी अथापत्थु, उमा छेत्री.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/wpl-2025-auction-complete-squads-of-all-5-teams-after-auction-mumbai-indians-delhi-capitals-8442298

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science