Sports – WPL 2025: ये रही ऑक्शन की 5 सबसे महंगी खिलाड़ी, 16 साल की खिलाड़ी को मिले 1.60 करोड़ #INA
5 most expensive players of WPL 2025 auction: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के लिए ऑक्शन का आयोजन बेंगलुरु में 15 दिसंबर को किया गया. ऑक्शन में लीग की सभी 5 टीमों ने भाग लिया था. 19 स्पॉट के लिए हुए ऑक्शन में 120 खिलाड़ियों पर बोली लगी. आईए देखते हैं कि मेगा ऑक्शन में किन 5 खिलाडियों पर सबसे बड़ी बोली लगी और किन टीमों ने इन खिलाड़ियों के लिए अपना खजाना खोल दिया.
विमेंस प्रीमियर लीग 2025 ऑक्शन की 5 सबसे महंगी खिलाड़ी
विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए ऑक्शन की 5 सबसे महंगी खिलाड़ी सिमरन शेख, डींड्रा डॉटिन, जी कमलिनी, प्रेमा रावत और एन चराणानी रहीं. 22 साल की सिमरन शेख सबसे महंगी खिलाड़ी रही. उन्हें गुजरात जायंट्स ने 1.90 करोड़ में खरीदा. डींड्रा डॉटिन दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी रही उन्हें भी गुजरात जायंट्स ने ही 1.70 करोड़ में खरीदा. जी कमलिनी तीसरी महंगी खिलाड़ी रही. मुंबई इंडियंस ने उन्हें 1.60 करोड़ में खरीदा. प्रेमा रावत चौथी महंगी खिलाड़ी रही. आरसीबी ने उन्हें 1.20 करोड़ में खरीदा जबकि 5 वीं महंगी खिलाड़ी एन चरणानी रही जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 55 लाख में खरीदा.
ऑक्शन में बिके सभी 19 खिलाड़ियों की सूची
गुजरात जायंट्स
सिमरन शेख – (1.90 करोड़)
डींड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज) (1.70 करोड़ रुपये)
डेनिएल गिब्सन (इंग्लैंड) – (30 लाख रुपये)
प्रकाशिका नाइक – (10 लाख रुपये)
मुंबई इंडियंस
नादिन डी क्लार्क (दक्षिण अफ्रीका)- ( 30 लाख रुपये)
जी कमलिनी – (1.60 करोड़ रुपये)
संस्कृति गुप्ता – (10 लाख रुपये)
अक्षिता माहेश्वरी – (20 लाख रुपये)
दिल्ली कैपिटल्स
नंदिनी कश्यप – (10 लाख रुपये)
एन चरणानी – (55 लाख रुपये)
सारा ब्राइस (एससीओ) – (10 लाख रुपये)
निकी प्रसाद – ( 10 लाख रुपये)
आरसीबी
प्रेमा रावत – (1.20 करोड़ रुपये)
जोशीथा वीजे – (10 लाख रुपये)
राघवी बिस्ट – (10 लाख रुपये)
जगरवी पवार – (10 लाख रुपये)
यूपी वारियर्स
आरुषि गोयल – (10 लाख रुपये)
क्रांति गौड़ – (10 लाख रुपये)
अलाना किंग (ऑस्ट्रेलिया) – (30 लाख रुपये)
ये बड़ी खिलाड़ी रही अनसोल्ड
स्नेह राणा, हीथर नाइट, लॉरेन बेल, मैया बाउशियर और लॉरा हैरिस जैसी बड़ी खिलाड़ी ऑक्शन में अनसोल्ड रही.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: रोहित शर्मा की इस गलती का खामियाजा लगातार भुगत रही टीम इंडिया, गाबा टेस्ट भी हाथ से फिसल रहा
ये भी पढ़ें- WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में 16 साल की खिलाड़ी पर लुटाए करोड़ों, जानें इस प्लेयर की खूबी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ये खिलाड़ी होगा आईपीएल 2025 का सबसे युवा कप्तान, एक ही सीजन में जड़ दिया था 3 शतक
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/5-most-expensive-players-of-wpl-2025-auction-g-kamalini-gets-1-crore-60-lakh-while-simran-shaikh-gets-1-crore-90-lakh-8442388