Sports – Yashasvi Jaiswal: 'हमारे खुश होने के 200 कारण हैं..,' यशस्वी जायसवाल ने खास शख्स के साथ फोटो शेयर कर लिखी दिल की बात #INA

Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट को 295 रन से जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया में रन के लिहाज से भारत की ये सबसे बड़ी जीत थी. साथ ही पर्थ को ऑप्टस स्टेडियम में भी ये भारत की पहली जीत थी. टीम इंडिया की इस जीत में कप्तान जसप्रीत बुमराह के साथ ही विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की भूमिका रही. जायसवाल का ऑस्ट्रेलिया में ये पहला टेस्ट था और पहले ही टेस्ट में उन्होंने शतक लगाते हुए सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज की बराबरी की है. जीत के बाद जायसवाल ने एक पोस्ट की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

जायसवाल की पोस्ट हुई वायरल 

यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जो काफी वायरल हो रही है. जायसवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर केएल राहुल के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है. इसके साथ जायसवाल ने लिखा है, हम इतिहास का हिस्सा..राहुल भाई. हसने के 200 कारण हैं. दरअसल, पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में राहुल और जायसवाल ने 201 रन की साझेदारी की. राहुल 77 रनों की बेहतरीन पारी खेल आउट हुए. राहुल-जायसवाल ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. 

दोहरे शतक से चूके थे जायसवाल 

यशस्वी जायसवाल पर्थ टेस्ट की पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 161 रन की पारी खेली. ये उनका टेस्ट में चौथा शतक था. 297 गेंद की इस पारी में जायसवाल ने 15 चौके और 3 छक्के लगाए. इस पारी के दौरान जायसवाल एक कैलेंडर इयर में सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. जायसवाल ने इस साल अबतक 35 छक्के लगा दिए हैं. इसमें और बढ़ोतरी हो सकती है. 

मैच पर नजर

टॉस जीतकर भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 150 रन बनाए थे. जसप्रीत बुमराह के 5 विकेट के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 104 पर समेट दिया था. दूसरी पारी में भारत ने जायसवाल के 161, विराट के 100 और राहुल के 77 रन की बदौलत 6 विकेट पर 487 रन बनाकर पारी घोषित की थी. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 का लक्ष्य मिला था. ऑस्ट्रेलिया 238 पर सिमट गई. बुमराह ने 3, सिराज ने 3, वाशिंगटन सुंदर ने 2, हर्षित राणा और नीतिश रेड्डी ने 1-1  विकेट लिए. 8 विकेट लेने वाले भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच रहे.   

ये भी पढ़ें-   Hardik Pandya: टूटा हार्दिक पांड्या का घमंड, नहीं रहे सबसे महंगे ऑलराउंडर, ऑक्शन में सिर्फ 11 मैच पुराने खिलाड़ी ने पछाड़ा

ये भी पढ़ें–  IPL 2025: अफगानिस्तान के 18 साल के खिलाड़ी पर MI ने लुटा दिए 4.80 करोड़, रह चुका है नेट बॉलर

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने धोनी से छीना उसका सबसे अजीज खिलाड़ी, ट्रॉफी जिताने में है माहिर



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/we-are-part-of-history-yashasvi-jaiswal-post-with-kl-rahul-after-india-win-in-perth-test-ind-vs-aus-going-viral-on-social-media-7608309

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News