Sports – ZIM vs AFG: गेंद के बाद बल्ले से चमके अजमतुल्लाह ओमरजाई, जिंबाब्वे के खिलाफ टी 20 सीरीज में अफगानिस्तान को बनाया चैंपियन #INA
ZIM vs AFG: अफगानिस्तान ने जिंबाब्वे के खिलाफ खेली गई 3 टी 20 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है. 14 दिसंबर को खेले गए आखिरी मैच को अफगानिस्तान ने 3 विकेट से जीत सीरीज अपने नाम की. अफगानिस्तान को तीसरा मैच और सीरीज में जीत दिलाने में ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजाई की बड़ी भूमिका रही. ये खिलाड़ी ने गेंद और फिर बल्ले से टीम की जीत में अहम योगदान दिया.
गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन
अजमतुल्लाह ओमरजाई ने मैच में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. गेंदबाजी के दौरान 2 ओवर में 10 रन 2 विकेट झटकने वाले ओमराजाई ने बल्लेबाजी के दौरान 37 गेंद में 34 रन की अहम पारी तब खेली जब अफगानिस्तान 44 पर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में था. ओमरजाई की इस पारी की वजह से ही अफगानिस्तान ये मैच 3 विकेट से जीत सका.
127 पर सिमटी थी जिंबाब्वे
टॉस जीतकर अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. राशिद खान के 4, नवीन उल हक, मुजीब उर्र रहमान और अजमतुल्लाह ओमरजाई के 2-2 विकेट की बदौलत जिंबाब्वे 19.5 ओवर में महज 127 रन पर सिमट गई. जिंबाब्वे के लिए ब्रायन बेनेट ने सबसे ज्यादा 31 और वेस्ले मेधेवेरे ने 21 रन बनाए
3 विकेट से जीती अफगानिस्तान
128 के लक्ष्य को 19.3 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर अफगानिस्तान ने हासिल कर लिया और मैच 3 विकेट से जीतने के साथ ही सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की. ओमरजाई के 34 रन के अलावा नबी ने 18 गेंद में 24 रन, गुलाबदीन नईब ने 22 रन बनाए. सीरीज का पहला मैच जिंबाब्वे ने तो दूसरा मैच अफगानिस्तान ने जीता था.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 31 साल का ये खिलाड़ी बनना चाहता है RCB का कप्तान, फैसला टीम मैनेजमेंट पर छोड़ा
ये भी पढ़ें- IPL: रोहित और धोनी नहीं, इस क्रिकेटर के नाम है सर्वाधिक आईपीएल खिताब जीतने का रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- IPL 2025: अजिंक्य रहाणे करेंगे बड़ा कारनामा, अगले सीजन तोड़ेंगे क्रिस गेल और एबी डी विलियर्स का ये रिकॉर्ड
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/zim-vs-afg-azmatullah-omarzai-all-round-performance-helps-afghanistan-win-t20-series-agianst-zimbabwe-8440881