Sports – ईरान-सीरिया पर इस्राइल का ताबड़तोड़ हवाई हमला, दोनों देशों के सैन्य ठिकानों को किया तबाह #INA
इस्राइल ने ईरान और सीरिया में हवाई हमला कर दिया. इस्राइल ने दोनों देशों की सेना को निशाना बनाया है. दोनों ही देशों ने इस्राइल के हमले की पुष्टि की है. ईरान ने तो इस्राइल से बदला लेने की धमकी भी दी है. सीरिया की मीडिया ने बताया कि मध्य और दक्षिणी हिस्सों को निशाना बनाया गया है. मीडिया के अनुसार, इस्राइल से दागी गई मिसाइलों को हवा में ही सीरियाई वायुसेना ने तबाह कर दिया. हालांकि, कुछ इस्राइली मिसाइलें, जो बच गईं उन्होंने सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. इस्राइल ने ईरान में भी सैन्य ठिकानों पर हमला किया है.
सीरिया से ईरान समर्थित संगठनों को बनाया निशाना
सीरिया में ईरान के समर्थन वाले संगठन हैं. इस्राइल पर यह संगठन लंबे समय से हमला करते आ रहे हैं. हालांकि, सात अक्टूबर के बाद से इन संगठनों ने अपने हमले बढ़ा दिए हैं. इस्राइल की सेना हमास और हिजबुल्ला के नेतृत्व का लगभग सफाया कर चुका है. इसी वजह से इस्राइल ने अब ईरान और सीरिया को अपने रडार पर ले लिया है.
यह खबर भी पढ़ें- Uttarkashi Masjid: मस्जिद विवाद के चलते उत्तरकाशी में लाठीचार्ज और पथराव, पूरे इलाके में फैल गया तनाव
ईरान ने नागरिक उड़ानों को अगले आदेश तक रोका
इस्राइली हमलों के बाद, ईरान ने अपने नागरिक उड़ान सेवाओं को रद्द कर दिया. सेवाएं ईरानी सरकार के अगले आदेश तक बंद ही रहेंगी. इधर, हमलों के बारे में इस्राइल ने कहा कि ईरान द्वारा हाल ही में इस्राइल पर किए गए हमलोें का यह जवाब है. ऑपरेशन में इस्राइली सेना और इस्राइली वायुसेना दोनों शामिल हुए. सभी विमान सुरक्षित अपने वतन लौट आए हैं. इस्राइल का दावा है कि हमने हवाई हमले में ईरान के वायुसैनिक अड्डे, बैलिस्टिक मिसाइलों के उत्पादन केंद्र आदि को निशाना बनाया है.
इस्राइल ने दी धमकी
इस्राइल ने ईरान को धमकाया है. इस्राइल ने ईरान और सीरिया को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस्राइल पर जवाबी कार्रवाई की गई तो इस्राइल दोबारा हमला करेगा. इस्राइल की सेना के प्रवक्ता ने मामले में एक बयान भी जारी किया. बयान में उन्होंने कहा कि हमारा संदेश साफ है कि कोई भी अगर इस्राइल पर डराने-धमकाने की कोशिश करेगा तो उसे भारी कीमत चुकानी होगी. हमने आज नमूना भी दिखा दिया है. इस्राइली लोगों की सुरक्षा के लिए हम हर प्रकार से तैयार हैं.
यह खबर भी पढ़ें- UP: ‘उपद्रवियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दें’, दिवाली-छठ से पहले सीएम योगी का अफसरों को कड़ा निर्देश
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/world/israel-attack-on-iran-and-syria-military-camps-destroyed-7363189