Stock Market Opening: शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स में 365 अंक का उछाल, निफ्टी में भी तेजी #INA

Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से जारी गिरावट फिलहाल रुक गई है. बुधवार के बाद गुरुवार को भी बाजार की शुरुआत उछाल के साथ हुई. बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी50 में भी आज तेजी देखने को मिली. ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार को आज हौसला मिला जिससे इसमें तेजी का रुख देखने को मिला. इससे पहले अमेरिकी बाजार उछाल के साथ बंद हुआ, वहीं एशियाई मार्केट में भी उछाल बना हुआ है. इसके दम पर गुरुवार को सेंसेक्स 265 अंक के उछाल के साथ ओपन हुआ. जबकि निफ्टी में 85 अंक की तेजी दर्ज की गई. आज बैंकिंग, एफएमसीजी और एनर्जी शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी उछाल देखा जा रहा है.

कैसी रहे बाजार की शुरुआत

गुरुवार को शेयर बाजार सुबह 9.15 बजे ओपन हुआ. बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई.  इस दौरान सेंसेक्स में 265 अंक का उछाल दर्ज किया गया और ये 81832.66 अंक पर ओपन हुआ. जबकि निफ्टी50 85 अंक के उछाल के साथ 25067.05 अंक पर खुला.

ये भी पढ़ें: Ratan Tata Passes Away: अंतिम दर्शन के लिए एनसीपीए लॉन में लाया गया रतन टाटा का पार्थिक शरीर

कैसा है सेंसेक्स के शेयरों का हाल

अगर बात करें सेंसेक्स के शेयरों की तो इसके 30 में से 15 शेयरों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख देखने को मिला. जबकि 15 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ कारोबार में हैं. जिन शेयरों में आज तेजी बनी हुई है उनमें टाटा केमिकल्स में 4.24 प्रतिशत, भेल 2.74 फीसदी, ओबेरॉय रिएल्टी 2.47 प्रतिशत, डीएलएफ में 2.20 फीसदी, नाल्को में 2.29, पॉलीकैब में 2.24 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. वहीं इंडियन होटल्स में 2.69 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. वहीं सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में अडानी एंटरप्राइजेज 1.97 फीसदी, डिविज लैब 0.80 फीसदी, सीमेंस 1.01 फीसदी, ट्रेंट 0.80 फीसदी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: 1962 के भारत-चीन युद्ध की भेंट चढ़ गया था रतन टाटा का प्यार, जानें जिंदगीभर कुंवारे क्यों रहे रतन टाटा, मौत के बात खुला रहस्य


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News