Stock Market: दो कंपनियों ने अपने IPO के प्राइस बैंड तय किए, 19 दिसंबर को आएगा सामने #INA

शेयर बाजार में कई सारे आईपीओ आने वाले हैं. इनमें दो कंपनियों ने अपने आईपीओ के प्राइस बैंड को भी घोषित कर दिया है. इनमें सनातन टेक्सटाइल और कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम कंपनियां शामिल हैं. इन दोनों ही कंपनियों के आईपीओं 19 दिसंबर को आने वाले है. 23 दिसंबर तक इन कंपनियों के आईपीओ में पैसे लगाने का मौका दिया जाएगा. दोनों कंपनियों ने अपना प्राइस बैंड तय कर दिए हैं. इसमें सनातन टेक्सटाइल कंपनी आईपीओ के जरिए 550 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास कर रही है. यह आईपीओ 19 दिसंबर को खुलने वाला है. इसके लिए 305-321 शेयर के प्राइस बैंड को तय किया गया है. आपको बता दें कि 19 दिसंबर के दिन कई कंपनियों के आईपीओ खुलने वाले हैं. इस दिन 4 ऐसी कंपनियां हैं, जो पब्लिक ऑफरिंग को लेकर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: लो हो गया क्लियर, इस महीने आ सकती है पीएम किसान योजना की नई किस्त
Sanathan Textile IPO
19 दिसंबर को यह आईपीओ खुलेगा
23 दिसंबर को यह बंद हो जाएगा
18 नवंबर को यह एंकर इन्वेस्टर के लिया आएगा
प्राइस बैंड – 305-321 प्रति शेयर रखी गई है.
इश्यू साइज – 550 करोड़ रुपए तय की गई है.
इस आईपीओ को 400 करोड़ रुपए की वैल्यू के फ्रेश इश्यू जारी किया जाएगा. इसके साथ 150 करोड़ रुपए की वैन्यु का ऑफर फॉर सेल (OFS) होने वाला है. इसमें प्रमोटर्स और प्रमोटर्स ग्रुप एंटिटी अपने शेयर को बेचेंगे. इस आईपीओ के माध्यम से जुटाई राशि 160 करोड़ रुपए का उपयोग कर्ज को चुकाना है. 140 करोड़ रुपए की सब्सिडियरी कंपनी Sanathan Polycot में निवेश होगी. इस कंपनी के आईपीओ BSE और NSE पर लिस्टेट होगा.
बड़े निवेशक 18 दिसंबर को बोली लगाएंगे
पर्यावरण इंजीनियरिंग समाधान प्रदाता कंपनी कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स ने अपना आईपीओ निकाला है. इसके सिए प्राइस बैंड 665-701 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ 19 दिसंबर को खुलेगा. 23 दिसंबर को ये बंद होगा. बड़े निवेशक 18 दिसंबर को बोली लगाएंगे. कंपनी के आईपीओ 175 करोड़ रुपये के नए शेयर हैं. 325.33 करोड़ रुपये के 46.41 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजना है. इस तरह से निर्गम का आकार 500.33 करोड़ रुपये बैठ जाता है. कंपनी नए निर्गम से हासिल राशि का उपयोग कॉनकॉर्ड एनवायरो एफजेडई (सीईएफ) में जल उपचार प्रणालियों को लेकर एक नई ‘असेंबली’ इकाई स्थापित करने वाली है. वहीं इसकी कार्यशील पूंजी आवश्यकता को पूरा करने के लिए करेगी.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.