9 राज्यों में तेज बारिश, 13 में आंधी-बारिश का अलर्ट:UP-झारखंड में उमस की चेतावनी; राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर में पारा 41 डिग्री पार पहुंचा- INA NEWS

मौसम विभाग ने बिहार-छत्तीसगढ़ समेत 14 राज्यों में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है। गुजरात, असम समेत 9 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट है। वहीं, झारखंड और उत्तर प्रदेश में एक बार फिर गर्मी बढ़ सकती है और यहां उमस की संभावना है। राजस्थान के 11 जिलों में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को कई शहरों में मौसम बदला। दोपहर बाद अलवर, भरतपुर, जयपुर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं में बारिश हुई। हालांकि, बाड़मेर, जैसलमेर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। मध्य प्रदेश के भोपाल समेत 25 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट है। जबलपुर-ग्वालियर में गर्मी बढ़ सकती है। इससे पहले मंगलवार को प्रदेश में आंधी और बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल में दोपहर में तेज बारिश हुई। हालांकि, राज्य के 10 से ज्यादा शहरों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा। इधर, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। कोरबा जिले में बिजली गिरने से तीन बच्चे चपेट में आ गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। राज्य के 31 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 9 दिन पहले निकोबार आइलैंड पहुंचा मानसून देश की लाइफलाइन दक्षिण-पश्चिम मानसून ने मंगलवार को निकोबार द्वीप समूह पर दस्तक दे दी। हर साल 22 मई के आसपास अंडमान में प्रवेश करने वाला मानसून इस साल नौ दिन पहले आया है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि यह जल्द ही भारतीय धरती पर प्रवेश करेगा। मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां सहायक हैं। आगामी दिनों में ऐसे ही आगे बढ़ता रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, अंडमान सागर, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में 4 दिन से भारी बारिश हो रही है। दक्षिण अंडमान सागर, दक्षिण बंगाल की खाड़ी, निकोबार द्वीप समूह और उत्तर अंडमान सागर मानसूनी हवाओं से ढंके हुए हैं। विभाग ने कहा है कि जैसे-जैसे मानसूनी हवाएं मजबूत होंगी, वे 3-4 दिनों में मालदीव, दक्षिण अरब सागर, दक्षिण बंगाल की खाड़ी के साथ पूरे अंडमान-निकोबार द्वीप को कवर कर लेंगी। राज्यों की मौसम की तस्वीरें.. अगले 3 दिनों का मौसम अपडेट ? राज्यों में मौसम का हाल….. राजस्थानः 11 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट; 15 मई से दो शहरों हीटवेव की आशंका मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 14 मई को राजस्थान के 11 जिलों में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 15 मई से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के 3 जिलों में हीटवेव का यलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को कई शहरों में मौसम बदला। दोपहर बाद अलवर, भरतपुर, जयपुर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं में बादल छाए। वहीं, बाड़मेर, जैसलमेर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। पूरी खबर पढ़ें… मध्य प्रदेश: 25 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट:इंदौर-उज्जैन संभाग में भी बदला रहेगा मौसम मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री 15 जून तक हो सकती है। इससे पहले भी प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। बुधवार को भोपाल समेत 25 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट है। इंदौर, उज्जैन-नर्मदापुरम संभाग में भी मौसम बदला रहेगा, जबकि जबलपुर-ग्वालियर में गर्मी रहेगी। इससे पहले मंगलवार को प्रदेश में आंधी और बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल में दोपहर में तेज बारिश हुई। पूरी खबर पढ़ें… उत्तर प्रदेशः 14 जिलों में बारिश-बिजली गिरने का अलर्ट; 10 जिलों में पारा 40 के पार यूपी में बारिश और ओले के बाद अब गर्मी फिर सताएगी। मौसम विभाग ने 14 जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 19 जिलों में लू चलने का अलर्ट है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो यूपी में बांदा 43.4°C अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म रहा। वहीं, सबसे कम न्यूनतम पारा बाराबंकी में 24°C रिकॉर्ड किया गया। पूरी खबर पढ़ें… छत्तीसगढ़ः धमतरी-गरियाबंद समेत 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट; रायपुर-दुर्ग में 60 किमी की रफ्तार से हवा चलेगी छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच फिर से मौसम का मिजाज बदला है। रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में आज बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग ने धमतरी-गरियाबंद समेत 9 जिलों में ऑरेंज और रायपुर-दुर्ग समेत 10 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। 4 दिन यानी आज (14 मई) से 17 मई तक कई इलाकों में अंधड़ और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। पूरी खबर पढ़ें… बिहारः बक्सर-भोजपुर समेत 6 जिलों में हीट वेव का अलर्ट; बिहार के 32 जिलों में हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग के अनुसार बिहार के 32 जिलों में आज मौसम बदल सकता है। विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट (वॉच) जारी किया है। संभावना है कि इन जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। पूरी खबर पढ़ें… हरियाणाः आज साफ रहेगा मौसम; 3 दिन तक बारिश के आसार नहीं, प्रदेश का तापमान 6.1 डिग्री बढ़ा हरियाणा में अगले तीन दिनों (14 से 16 मई) तक मौसम साफ रहने की संभावना है। 17 मई को फिर से मौसम बदलेगा। जिसके चलते प्रदेश के 8 जिलों में बारिश हो सकती है। इसके अलावा प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छाए रहने व तेज हवाएं चलने की संभावना भी है। इससे पहले मंगलवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में 6.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। पूरी खबर पढ़ें… हिमाचलः पांच दिन सताएगी गर्मी:तापमान में आएगा उछाल, 8 शहरों में पारा 35 डिग्री पार हिमाचल प्रदेश में अगले पांच दिन तक मौसम साफ रहेगा। इससे तापमान चार से पांच डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है। बीते 24 घंटे के दौरान भी कई शहरों का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा है। इससे मई महीने में पहली बार पहाड़ों पर गर्मी का एहसास हुआ है। तापमान में अचानक बढ़ौतरी के बाद प्रदेश के 8 शहरों का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा। पूरी खबर पढ़ें…
Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |