Success Story: पढ़ाई के लिए अपने दो साल के बेटे से रही दूर, दूसरे प्रयास में अनु बन गई IAS #INA

UPSC Success Story: हरियाणा की अनु कुमारी ने अपनी मेहनत और लगन से यूपीएससी परीक्षा में सफलता का नया मुकाम हासिल किया है. उन्होंने 2017 में इस परीक्षा में टॉप रैंक लाकर न केवल अपने सपने को पूरा किया, बल्कि लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गईं हैं. अनु कुमारी का जन्म सोनीपत, हरियाणा में हुआ. उनकी शिक्षा दिल्ली यूनिवर्सिटी से शुरू हुई, जहां उन्होंने फिजिक्स में ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की. अपनी ग्रेजुएशन के बाद, उन्होंने आईएमटी नागपुर से MBA किया. पढ़ाई के बाद अनु को एक बड़ी आईटी कंपनी में अच्छी नौकरी मिली, लेकिन उनके मन में हमेशा से यूपीएससी की ख्वाहिश थी. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, “मेरी नौकरी बहुत अच्छी थी, लेकिन मुझे अंदर से संतोष नहीं मिल रहा था. एक समय आया जब मैंने महसूस किया कि मुझे अपने सपने की ओर बढ़ना होगा.

पढ़ने के लिए अपने बेटे को रखा दूर

2012 में अनु की शादी हुई और वे गुरुग्राम में रहने लगीं.. कुछ समय बाद उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया, लेकिन मां बनने के बाद भी उनके मन में यूपीएससी का सपना जिन्दा रहा. अनु जानती थीं कि इस परीक्षा की तैयारी आसान नहीं है, इसलिए उन्होंने अपने बेटे को दो साल के लिए अपनी मां के पास भेजने का निर्णय लिया. यह फैसला उनके लिए कठिन था, लेकिन उन्होंने अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया.

पहली बार में पास की यूपीएससी परीक्षा

अनु ने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास करने से केवल एक अंक से चूक गईं. हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और अपने दूसरे प्रयास में मेहनत की. उनका समर्पण और मेहनत रंग लाई और उन्होंने 2017 में यूपीएससी परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की. आज, अनु कुमारी केरल के तिरुवनंतपुरम की डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के रूप में कार्यरत हैं.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ पुलिस SI भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें चेक

ये भी पढ़ें-School Holiday: दीवाली के लिए इस दिन बंद रहेंगे स्कूल? जानिए अपने स्टेट के स्कूल की छुट्टी की डेट

ये भी पढ़ें-बिहार कांस्टेबल रिजल्ट के लिए नई वेबसाइट लॉन्च, csbc.bih.nic.in अब घोषित होंगे परिणाम

ये भी पढ़ें-Board Exam Tips: बोर्ड परीक्षा के लिए इस तरह से पढ़ेंगे तो आएंगे अच्छे नंबर,आज से फॉलो करें ये टिप्स


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News