Success Story: मधु कश्यप ने ऐसे पास की बिहार पुलिस की परीक्षा, यहां तक पहुंचना नहीं था आसान #INA

Success Story: बिहार की मधु कश्यप पुलिस इन दिनों चर्चा में है. क्योंकि मधु बिहार की पहली ट्रांसजेंडर दरोगा हैं. ये कोई छोटी बात नहीं है, क्योंकि हाल ही में मधु को लेकर बीपीएससी में सवाल पूछे गए थे. इसके बाद मधु एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. मधु कश्यप बिहार पुलिस की पहली ट्रांसजेंडर एसआई हैं. मानवी की सफलता की कहानी काफी प्रेरणादायक है. मानवी मधु कश्यप ने अपनी सफलता से पहले के अपनी पढ़ाई करने के अपने संघर्षों के बारे में बताया, क्योंकि कई संस्थानों ने शुरू में उन्हें एडमिशन देने से मना कर दिया गया था.
नहीं बजाउंगी कभी ताली
मधु ने कहा कि मैं कभी ताली न बजाउंगी न भीग मांगूगी की कसम खाकर परीक्षा की तैयारी शुरू की. उन्हें भी इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था उन्हें स्टेट की पहली ट्रांसजेंडर दरोगा बनने का गौरव हासिल होगा. मधु कहती हैं कि मुझे ‘हिजड़ा, किन्नर, छक्का और कोथी’ जैसे नाम दिए. मुझे दोहरी जिंदगी जीना पड़ा, जिस पर मेरा को नहीं था. मधु ने कहा कि इस सपने को सरकार और गुरु दोनों ने साथ दिया, उन्हीं के बदौलत मैं बिहार की पहली ट्रांसजेंडर दरोगा बन पाई.
एसआई मधु कश्यप बांका की रहने वाली है. वह अपने पिता नरेंद्र प्रसाद सिंह और माला देवी की चौथी संतान है. उनके दो भाई और बहन हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. उनके साथ भेदभाव के कारण संघर्षों के बारे में बताया कि पहुंचने के सफर में सपोर्ट करने के लिए सीएम नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया.
मुध ने बताया कि मेरे परिवार का प्यार तो खूब मिला, लेकिन समाज ने खूब ताने सुनने को मिले. मेरी मां वास्तविक पहचान के बारे में जानती थी. लेकिन समाज के डर से उन्होंने कभी किसी को नहीं बताया. एक मीडिल क्लास में जन्म लेने के कारण बहुत संघर्ष किया.
ये भी पढ़ें-BPSC पेपर लीक पर आयोग ने उठाया ये बड़ा कदम, कैंसल हुई परीक्षा, जानिए क्या है अपडेट
ये भी पढ़ें-दिल्ली नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, फटाफट करें रजिस्ट्रेशन
ये भी पढ़ें-क्या सच में लीक हुआ था BPSC 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा का पेपर? आई इस पर लेटेस्ट अपडेट
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.