Success Story: एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन सरकारी नौकरी निकालने वाली भोगी, कहानी सुन चौंक गए लोग #INA

Success Story: सपने अगर बड़े हैं तो मेहनत भी काफी करनी होगी. हर किसी की हिम्मत नहीं होती है कि वे लगातार मेहनत करते रहे एक समय आता जब हर इंसान थक जाता है. उस थकान में जो आराम करते हैं उनसे छूट जाती है मंजिल, जो उस थकान में भी नहीं रुकते तो कैसे मंजिल न मिले. आपने ये कहावत तो सुना ही होगा हिम्मत-ए-मर्दा तो मददे खुदा. जिसके अंदर मेहनत करने की हिम्मत होती है उसकी मदद खुदा भी करते हैं. आज एक ऐसी ही लड़की की कहानी बताने जा रहे हैं जिसकी हिम्मत दाद देनी पड़ेगी. 

 भोगी ने तीन-तीन परीक्षा पास की

अपनी सफलता से सबको चौंकाने वाली इस लड़की का नाम भोगी सम्मक्का है, जो तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में दम्मापेटा गांव की रहती है. भोगी अपने घर पर रहकर ही पढ़ाई करती है.  सम्मक्का की मां भोगी रमना खुद आंगनवाड़ी में पढ़ाती हैं. इसके अलावा उनके पिता भोगी सत्यम एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. भोगी ने अपनी मेहनत से तेलंगाना पीसीएस परीक्षा पास कर लिया है. इतना ही नहीं उन्होंने तेलंगाना राज्य पुलिस भर्ती बोर्ड भी परीक्षा पास की और सिविल पुलिस कांस्टेबल के पद के लिए चुनी गई.टीजीपीएससी की ग्रुप IV परीक्षा पास कर ली. यानी भोगी ने तीन-तीन परीक्षा पास कर ली है. 

घर पर ही की पढ़ाई

भोगी सम्मक्का ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी तैयारी घर पर ही रहकर हुई. भोगी ने किसी तरह का कोई कोचिंग में एडमिशन नहीं लिया. उनका मानना है कि सरकारी नौकरी पाने के लिए कोचिंग लेने की जरूरत नहीं है. पढ़ाई जरूरी है जो घर पर रहकर भी किया जा सकता है. अब भोगी का एम यूपीएससी परीक्षा पास करने का है.

भोगी की शुरुआती पढ़ाई सरकारी स्कूल  से हुई. ग्रेजुएशन के बाद भोगी अपने घर लौट आई और दादी के घर में रहकर अलग कमरे में जमकर तैयारी की. उनकी मेहनत रंग लाई वह एक नहीं तीन-तीन सरकारी नौकरी के लिए चुनी गई. भोगी कहती है कि उनकी तैयारी तब ही खत्म होगी जब वह यूपीएससी परीक्षा पास कर लेंगी.

ये भी पढ़ें-UP Board Exams 2025: यूपी बोर्ड की तैयारी जोरों-शोरों से, नकल को रोकने के लिए बोर्ड ने कसी कमर

ये भी पढ़ें-School Holidays: दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, बच्चों के लिए मस्ती का दौर शुरू


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News