देश – दुनिया की ऐसी सड़क जहां पर होता है सबकुछ उलटा, ढलान पर भी ऊपर चढ़ती है कार #INA
Wadi E Jinn: दुनियाभर में कई हैरान कर देने वाले मामले सामने आते रहे हैं. यह घटनाएं प्रकृति के विपरीत हो रही हैं जो चौंकाने वाली होती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही हैरान कर देने वाली जगह के बारे में बताने वाले हैं. यह जगह इस्लाम के लिए सबसे पवित्र जगह सऊदी अरब में मौजूद दो खास शहरों मक्का और मदीना के बीच की है. इसका जिक्र इस्लामिक किताबों में भी मिलता है. मदीना से करीब 35 किलोमीटर दूर जगह को ‘वादी जिन्न’ के नाम से जाना जाता है. वहीं इस जगह का नाम ‘वादी अल बैदा’ (Wadi Al Baida) दिया गया है.
ढलान की बजाए ऊपर जाता सबकुछ
‘वादी अल बैदा’ या ‘वादी जिन्न’ के अनगिनत वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. इन वीडियोज के माध्यम से दावे काफी हैरान करने वाले है. वीडियो में देखें तो पूरा इलाक तबाह हुआ लगता है. इसके पास पहाड़ मौजूद है. इसके बीच एक अच्छी सड़क भी मौजूद है. यह इस्लामिक नजरिए से सबसे पवित्र दो शहरों ‘मक्का’ और ‘मदीना’ को आपस में जोड़ता है. इस सड़क को लेकर दावा किया जाता है कि यह ढलान वाला रोड है. बाइक या फिर कोई भी चलने या लुढ़कने वाली चीज आसानी से चल पड़ती हैं. मगर ऐसा विपरीत दिशा यानि ठलान से नीचे की ओर नहीं बल्कि ये विरीत दिशा में चलने लगती है. यह सब देखकर हर कोई हैरान हो जाता है.
ये भी पढ़ें: Kolkata Crime: महिला ने नहीं मानी जीजा की बात, कूड़े के ढेर में मिला कटा सिर, हैरान करने वाली ये घटना
विपरीत दिशा में दौड़ती हैं गाड़ियां
इस जगह काफी टूरिस्ट आते हैं. वे इस कारनामे को अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं. ऐसा कहा जाता है कि जब आप कार को मदीना शहर की ओर मोड़ते हैं तो कार अपनी तेज रफ्तार से चलने लगती है. इसकी रफ्तार 130 किमी प्रति घंटा तक होने की दावा किया जाता है. वहीं सड़क पर अगर आप पानी डालते हैं तो पानी नीचे की ओर जाने के बजाय ऊपर की ओर बढ़ने लगता है. यहां पर कुछ का कहना है कि यह कुदरत का करिश्मा है और जिन्नों की ताकत है.
एक्सपर्ट्स की क्या राय है?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुरातत्वविदों और भूगोल से जुड़े लागों का कहना है कि यह भ्रम फैलाने वाले दावे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि गुरुत्वाकर्षण की विपरीत दिशा में होने वाली हलचल को बारीकी से जांच की गई. जांच में सामने आया है कि इन जगहों पर गुरुत्वाकर्षण कि किसी तरह की कोई कमी नहीं है, बल्कि ये नजरों का धोखा है. यह उसी तरह है, जैसे रेगिस्तान में एक मुसाफिर को मृगतृष्णा (Mirage, वह रेत जो गर्मियों में दूर से पानी की तरह चमकती और पानी जैसी चीज देखने पर उस ओर भागने लगता है.
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
वहीं इस्लामिक स्कॉलर एडवोकेट सैय्यद फैयाज का कहना है,’दुनिया में कई ऐसी स्पेशल जगहों में से एक है जहां पर मैग्नेटिक जोन्स मौजूद हैं. वादी जिन्न भी एक ऐसी ही जगह है.’ उनका कहना है कि ‘जो चीज मेटल की होती है वो मैग्नेटिक वेव्स की तरफ चलने लगती है.’ सैय्याद फैयाज के अनुसार, गाड़ी क्योंकि भारी लोहे की होती है. मैग्नेटिक वेव्स की ओर से तेजी के साथ दौड़ने लगती है. इस तरह की एक जगह पाकिस्तान में मौजूमें भी मौजूद है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.