Suryakumar Yadav: पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं आप? फैन के सवाल पर सूर्या ने दिया दिल जीतने वाला जवाब #INA
Suryakumar Yadav: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल फरवरी मार्च में खेली जाने वाली है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है. PCB इस आईसीसी टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटा है और भारत को पाकिस्तान बुलाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. लेकिन बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वो पाकिस्तान में टीम इंडिया को नहीं भेजेंगे. इस बीच एक पाकिस्तानी फैन ने भारत के लिमिटेड ओवर कैप्टन सूर्यकुमार यादव से पाकिस्तान आने को लेकर सवाल किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पाकिस्तानी फैन ने पूछा सवाल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ही नहीं पाकिस्तान के फैंस भी टीम इंडिया को उनके देश में खेलते देखना चाहते हैं. लेकिन, बीसीसीआई द्वारा मना करने से फैंस भी काफी निराश हैं. अब साउथ अफ्रीका दौरे पर मौजूद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव से जब एक पाकिस्तानी फैन मिला, तो उसने उनसे सवाल पूछा कि आखिर आप लोग पाकिस्तान क्यों नहीं आना चाहते?
Suryakumar Yadav ने दिया जवाब
पाकिस्तानी फैन जब साउथ अफ्रीका में सूर्यकुमार यादव से मिले, तब उन्होंने फोटोज क्लिक करवाईं. साथ ही सवाल पूछ लिया कि आप लोग पाकिस्तान क्यों नहीं आते? इसके जवाब में कैप्टन सूर्या ने कहा- ‘ये सब हमारे हाथ में थोड़ी है.’ इस वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान बुलाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी कोशिश कर रहा है. मगर, बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वो पाकिस्तान में टीम इंडिया को नहीं भेजेंगे. इसके बाद अब ये टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल के तहत खेला जा सकता है. भारतीय टीम के मुकाबले यूएई या फिर किसी दूसरे न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किए जा सकते हैं. हालांकि, अभी तक इसपर आखिरी फैसला नहीं लिया जा सका है.
आपको बता दें, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता था फिर दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की और सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में न्यूजीलैंड के 3 खिलाड़ियों के लिए खुलेंगी तिजोरियां, हर टीम लगाएगी बोली!
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को मिल गया अपना नया कप्तान, मेगा ऑक्शन से पहले हो गया खुलासा!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.