T20 World Cup: 41 साल की उम्र में अगला टी 20 विश्व कप खेलने की तैयारी कर रहा है ये विस्फोटक ऑलराउंडर #INA

T20 World Cup: भारत ने बारबडोस में साउथ अफ्रीका को हराकर टी 20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता था. अगला टी 20 विश्व कप 2026 में होना है. इसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रुप से करेंगे. लगभग 2 साल बाद आयोजित होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए एक क्रिकेटर ने बड़ी घोषणा की है.

अगला विश्व कप लक्ष्य

बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर महमदुल्लाह 38 साल के हो चुके हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का उनका बिल्कुल भी इरादा नहीं है. वे अगले टी 20 विश्व कप में बांग्लादेश की तरफ से खेलना चाहते हैं. हालांकि तब उनका चयन हो पाएगा ये नहीं इस पर अभी कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी. 2 साल बाद ये ऑलराउंडर 40 का हो जाएगा और विश्व कप के समय वे उम्र के 41 वें साल में होंगे.

फॉर्म और फिटनेस होगी अहम

41 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काफी मुश्किल होती है. ऐसे में महमदुल्लाह की फॉर्म और फिटनेस ठीक रहेगी या नहीं ये कहना काफी मुश्किल होगा. इसलिए उनका चयन भी होगा या नहीं इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है.

ऐसा रहा है करियर

महमदुल्लाह बांग्लादेश के बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक रहे हैं. वे निचले क्रम के बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ ही उपयोगी गेंदबाज भी हैं. महमदुल्लाह ने 138 टी 20 मैचों में 8 अर्धशतक लगाते हुए 2393 रन बनाए हैं. इसके अलावा 40 विकेट भी लिए हैं. वहीं 50 टेस्ट में 2914 रन और 43 विकेट, 232 वनडे में 5386 और 82 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. 

इस दिग्गज ने लिया संन्यास 

महमदुल्लाह ने बेशक संन्यास लेने का फैसला फिलहाल टाल दिया है लेकिन उनकी टीम के दिग्गज ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने टी 20 को अलविदा कह दिया है. हसन ने 129 टी 20 में 13 अर्धशतक लगाते हुए 2551 रन बनाए हैं. साथ ही 149 विकेट भी लिए हैं. 

ये भी पढ़ें-  Hardik Pandya: बांग्लादेश सीरीज में हार्दिक पांड्या बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड, इन दो दिग्गजों को छोड़े देंगे पीछे

ये भी पढ़ें-  ऋषभ पंत के साथ इस दिग्गज बल्लेबाज का भी है जन्मदिन, IPL में कर चुका कप्तानी, इंटरनेशनल क्रिकेट में हैं 10 शतक

ये भी पढ़ें-  बाबर आजम के बाद मोहम्मद रिजवान नहीं, ये खिलाड़ी बन सकता है पाकिस्तान का कप्तान, यूनिस खान ने भी दिया समर्थन


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science