Tach – त्‍योहारों पर खरीदना है टीवी, लैपटॉप बनाने वाली इस कंपनी पर आजमाएं हाथ, आधे दाम पर बिक रहा प्रोडक्‍ट!

नई दिल्ली. त्‍योहारी सीजन शुरू हो चुका है और ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियों ने भी ऑफर की बरसात करनी शुरू कर दी है. ज्‍यादातर ग्राहक त्‍योहारों पर ही नया सामान खरीदना पसंद करते हैं और इस सेंटिमेंट को भुनाने का मौका कंपनियां भी नहीं छोड़ना चाहतीं. यही कारण है कि त्‍योहारी सीजन में ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन तक बंपर छूट मिलती है. अगर आप भी त्‍योहारों पर टेलीविजन खरीदने की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो लैपटॉप बनाने वाली कंपन एसर (Acer) एक भरोसेमंद विकल्‍प हो सकता है.

Table of Contents

Acer ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी सुपर सीरीज के नए स्मार्ट TV मॉडल्स लॉन्च किए हैं. इस सीरीज में 43, 50 और 55 इंच के मॉडल्स शामिल हैं. ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर आपको यह प्रोडक्‍ट करीब आधे दाम में ही मिल रहा है. कंपनी का दावा है कि अपने सेक्‍शन में यह प्रोडक्‍ट साउंड और पिक्‍चर क्‍वालिटी की दमदार रेंज प्रस्‍तुत करता है. आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो इसकी डील्‍स और खूबियों पर एक नजर डालें.

कितने रुपये मिल रही छूट
Acer Super Series 108 cm (43 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV का फ्लिपकार्ट पर प्राइस 28,999 रुपये दिखा रहा है. इसका मार्केट प्राइस 50,999 रुपये लिखा है, जो कि बैंक ऑफर के साथ आपको 26,749 रुपये का पड़ेगा. इसका मतलब हुआ कि यह टीवी आपको करीब 49 फीसदी छूट के साथ बेचा जा रहा है. इसी सीरीज में 50 इंच वाला टीवी जिसकी मार्केट प्राइस 66,999 लिखा है आपको 47 फीसदी सीधी छूट और बैंक ऑफर के साथ सिर्फ 32,749 रुपये में मिल जाएगा, जो 50 फीसदी से भी ज्‍यादा छूट हो जाएगी.

क्‍या है इसकी खूबी
डिजाइन की बात करें तो इसमें फ्रेमलेस डिजाइन रखा गया है. जहां केवल बॉटम में ही थोड़े मोटे बेजल्स नजर आएंगे. टीवी दिखने में पूरी तरह से प्रीमियम डिजाइन वाला है. इसकी बॉडी भी मेटल और प्लास्टिक से बनी है. टीवी के साथ अच्छी क्वालिटी का रिमोट भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां भर-भरकर फीचर्स दिए गए हैं. टीवी में ये सभी ऑप्शन्स बैक पैनल पर मौजूद हैं. इसमें USB 2.0, USB 3.0, LAN, Cable In, ऑप्टिकल, HDMI (eARC) + HDMI X 2, 3.5mm Aux और AV IN का पोर्ट मौजूद है. वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ और डुअल बैंड WiFi का भी सपोर्ट है.

दमदार है इसका परफॉर्मेंस
कंपनी के दावे के मुताबिक ये भारत का पहला टीवी है जिसमें Google TV को एंड्रॉयड 14 के साथ दिया गया है. इससे आपको बेहतर प्राइवेसी और सिक्योरिटी मिलती है. साथ ही कई एडवांस्ड फीचर्स भी मिलते हैं. इसके अलावा इसमें 80W के टोटल आउटपुट के साथ स्पीकर्स दिया गया है. पिक्चर क्वालिटी अपनी कीमत के हिसाब से काफी जबरदस्त है. डुअल प्रोसेसर होने की वजह से टीवी स्मूद चलता है और यहां लैग देखने को नहीं मिलता. ऑडियो क्वालिटी की बात करें तो 80W ऑडियो आउटपुट के साथ स्पीकर्स दिए गए हैं. सिस्टम में डुअल वूफर, डुअल एम्पलीफायर और डुअल ट्वीटर दिए गए हैं. आपको इस टीवी के साथ अलग से साउंडबार लगाने की जरूरत महसूस नहीं होगी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News