Tach – आपके टीवी का साइज तो कुछ भी नहीं, यहां लोग खरीद रहे किंग साइज बेड से भी बड़े TV, धुआंधार सेल

हाइलाइट्स

सुपर साइज्‍ड टीवी की मांग में 10 गुना इजाफा. कीमतों में भारी गिरावट से डिमांड में आया उछाल. हॉलीडे सीजन में खूब बिक रहे हैं जंबो टीवी.

नई दिल्‍ली. कुछ टेलीविजन दर्शकों के लिए, साइज सच में मायने रखता है. अब आप उन 65-इंच के टीवी को भूल जाइए जो एक दशक पहले औसत से बहुत बड़े माने जाते थे. अब तो किंग साइज बैड या तीन सीट वाले सोफे से भी ज्‍यादा बड़े टीवी मार्केट में आ गए हैं. आ ही नहीं गए बल्कि धड़ाधड़ बिक भी रहे हैं. अमेरिका में तो अब किंग साइज टीवी की मांग बेतहाशा बढ़ गई है. इस साल के हॉलीडे सीजन में पिछले साल की तुलना में 10 गुना ज्‍यादा ऐसे टीवी बिके जिनका साइज एक बैड से भी बड़ा था.

अमेरिका में छुट्टियों के सीजन के लिए निर्माता और रिटेलर्स अब 8 फीट से बड़े XXL स्क्रीन वाले टीवी बाजार में उतार रहे हैं. यह एक तीन-सीट वाले सोफे या किंग-साइज बेड से भी चौड़ा है. बाजार अनुसंधान कंपनी सर्काना के अनुसार, जनवरी से सितंबर के बीच 97 इंच या उससे अधिक चौड़ाई वाले 3.81 करोड़ टीवी बेचे गए, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में दस गुना वृद्धि है.

ये भी पढ़ें- OnePlus का सबसे तगड़ा स्मार्टफोन हुआ लॉन्‍च, 24GB की रैम और 100W की चार्जिंग, जानें फीचर्स और कीमत

क्‍यों बढ़ रही है डिमांड
विश्लेषकों का कहना है कि उन्नत तकनीक और कम कीमतों की वजह से यह मांग बढ़ रही है. लोग अपने मोबाइल फोन और टैबलेट पर, खासकर फिल्में और टीवी शो स्ट्रीम करने में जो समय बिता रहे हैं, वह भी बड़े स्क्रीन टीवी की बढ़ती मांग का एक प्रमुख कारण है. रिटेलर्स और टीवी निर्माताओं का कहना है कि किंग साइज टीवी खरीदारों में मिलेनियल्स, जनरेशन X के सदस्य और तकनीक-प्रेमी जेनरेशन Z शामिल हैं.

सर्काना के अनुसार, इस साल अब तक 97 इंच के टीवी की औसत कीमत पिछले साल के 6,662 डॉलर की तुलना में 3,113 डॉलर रही है. दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता सैमसंग ने 2019 में अपना पहला 98 इंच का टीवी 99,000 डॉलर की भारी-भरकम कीमत पर पेश किया था. वहीं, अमेरिका में अब इसी टीवी को 4,000 डॉलर की शुरुआती कीमत पर बेच रही है. सैमसंग ने इस टीवी के चार मॉडल बाजार में उतारे हैं.

टीवी की सुस्‍त मांग
अमेरिका में पिछले कुछ समय से टीवी की मांग सुस्‍त ही रही है. अब सुपर साइज टीवी के प्रति लोगों के बढ़ते आकर्षण से कंपनियों को अच्‍छी कमाई होने की उम्‍मीद है. मार्केट रिसर्च फर्म सर्काना के अनुसार, वर्ष के पहले नौ महीनों के दौरान यू.एस. में कुल टीवी राजस्व में सुपरसाइज़ टीवी का योगदान केवल 1.7% था. लेकिन विश्लेषकों के अनुसार, क्रिसमस, हनुक्का और क्वान्ज़ा जैसे त्‍योहारों पर सुपर साइज टीवी की अच्‍छी बिक्री होने की उम्‍मीद है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science