Tach – आप भी चलाते हैं आईफोन तो फ्लाइट से गायब नहीं होगा सामान, ऐपल निकालने जा रही धांसू तरीका

नई दिल्‍ली. हवाई यात्रा करने वालों के साथ कई बार ऐसा होता है कि उनका सामान एयरपोर्ट या फ्लाइट में ही रह जाता है या फिर समय पर नहीं पहुंच पाता और उन्‍हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आपकी इस समस्‍या का समाधान अब ऐपल कंपनी के पास है. लिहाजा अगर आप आईफोन यूज करते हैं तो आने वाले समय में इस तरह की समस्‍या का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए ऐपल ने खास तैयारी शुरू कर दी है और कई एयरलाइंस कंपनियों से इस पर बात कर रही है.

दरअसल, कई यात्री अपने सामान पर ऐपल एयरटैग लगाकर उड़ान भरते हैं. ऐसे यात्रियों को भविष्‍य में सामान गुम होने जैसी समस्‍या का सामना नहीं करना पड़ेगा. ऐपल ने अब शेयर आईटम लोकेशन नाम से नया फीचर शुरू किया है, जो यूजर को उनके एयरटैग की लोकेशन बताएगा. इसके अलावा फाइंड माई नेटवर्क जैसे फीचर भी आपके सामान को खोजने में मददगार साबित होंगे.

कैसे काम करेगा फीचर
आईफोन चलाने वाले यूजर अपने मोबाइल में फाइंड माई ऐप पर जाकर आईटम लोकेशन लिंक शेयर करेंगे. जिसे यह लिंक मिलेगा, वह इस पर क्लिक करके एक वेबसाइट पर जाएगा जहां से इंटरेक्टिव मैप पर लोकेशन दिख जाएगी. इस वेबसाइट पर जैसे ही कोई नई लोकेशन शेयर होगी यह अपने आप अपडेट हो जाएगी. साथ ही यह अपडेट होने का टाइम स्‍टैंप भी दिखाने लगेगी.

कौन सी एयरलाइंस ऐपल से जुड़ेगी
ऐपल का कहना है कि वह एयरलाइंस के साथ सीधे काम करेगी और शेयर आईटम लोकेशन को पूरी तरह निजी व सिक्‍योर रखा जाएगा. जिसे भी यह लिंक मिलेगा वह ऐपल के अकाउंट को खोलकर चेक कर सकेगा, इसके लिए सिर्फ ईमेल एड्रेस का इस्‍तेमाल करना होगा. कंपनी ने कहा है कि जल्‍द ही 15 एयरलाइंस को साथ जोड़ लेगी. इसमें Aer Lingus, Air Canada, Air New Zealand, Austrian Airlines, British Airways, Brussels Airlines, Delta Air Lines, Eurowings, Iberia, KLM Royal Dutch Airlines, Lufthansa, Qantas, Singapore Airlines, Swiss International Air Lines, Turkish Airlines, United, Virgin Atlantic और Vueling शामिल हैं.

अभी दुनियाभर में मौजूद है यह सुविधा
ऐपल ने बताया कि अभी शेयर आईटम लोकेशन का फीचर दुनिया के ज्‍यादातर हिस्‍सों में मौजूद है. कंपनी ने कहा है कि इस फीचर को दिखाने वाला आईओएस का 18.2 बीटा वर्जन बहुत जल्‍द सभी आईफोन में मौजूद होगा. आईफोन चलाने वाले सभी यूजर को यह सॉफ्टवेयर मुफ्त में अपडेट करने का फीचर मिलेगा. इसे अपडेट करने के बाद हर कोई फ्लाइट पकड़ते समय इसका इस्‍तेमाल कर सकेगा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News