Tach – एलन मस्क कब लाएंगे Tesla Pi फोन, जिसे नहीं पड़ेगी चार्ज करने की जरूरत, बिना सिम चलेगा इंटरनेट

Tesla Phone : दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं. इस विषय पर सोशल मीडिया में आए दिन कोई न कोई पोस्ट देखने को मिल जाती है. ऐसी ही एक पोस्ट में लिखा मिला कि एलन मस्क और उनकी कंपनी टेस्ला (Tesla) जल्द ही एक स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती हैं. इस फोन को टेस्ला पाई (Tesla Pi) नाम दिया गया है.

चर्चा है कि “टेस्ला पाई” स्मार्टफोन 2024 के अंत तक लॉन्च हो सकता है. कहा गया है कि टेस्ला के इस फोन में कुछ ऐसी अनोखी विशेषताएं हो सकती हैं, जो अभी तक किसी अन्य स्मार्टफोन्स में नहीं पाई जाती हैं. इसके दो प्रमुख फीचर्स के बारे में खूब बातें चल रही हैं – पहला फीचर, यह फोन सूरज की रोशनी से चार्ज होगा और चार्जिंग के लिए प्लग इन करने की ज़रूरत नहीं होगी. दूसरा, यह फोन टेस्ला की स्टारलिंक (Starlink) सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, जिससे इसे दुनिया में कहीं भी उपयोग किया जा सकेगा, यहां तक कि पृथ्वी के बाहर चांद पर भी.

फेसबुक पर यह पोस्ट वायरल है.

कितनी है सच्चाई?
यदि आप भी टेस्ला के किसी ऐसे फोन के इंतजार में हैं तो बता दें कि न तो कभी एलन मस्क ने और न ही उनकी कंपनी टेस्ला के किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. हालांकि पोस्ट में ऐसी बातें लिखी गई हैं, जो लोगों को सच लग भी सकती हैं. जैसे कि फोन सोलर चार्जिंग तकनीक से चार्ज हो सकेगा. दरअसल, टेस्ला पहले से ही सोलर पैनल्स बनाता है, तो लोग मान सकते हैं कि फोन के साथ एक ऐसा कवर भी आए जो सोलर चार्जिंग की सुविधा दे. दूसरी बात भी इसी तरह फेंकी गई है. क्योकिं अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड, जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में स्टारलिंक सैटेलाइट से इंटरनेट मुहैया कराया जा रहा है. यह सफल भी रहा है. ऐसे में भरोसा करना आसान हो जाता है.

ये भी पढ़ें – दुनिया का पहला स्मार्टफोन, जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी, 100 वाट चार्जर

न्यूरालिंक और टेस्ला ऐप का इंटीग्रेशन
कुछ पोस्ट में यहां तक कयास लगाए गए हैं कि टेस्ला के फोन में न्यूरालिंक (Neuralink) नामक ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस टेक्नोलॉजी भी शामिल हो सकती है, जो दिमाग से सीधी कम्यूनिकेशन की सुविधा देगी. मस्क की Neuralink कंपनी इस प्रकार के न्यूरोन इम्प्लांट्स पर काम कर रही है, जिससे उपयोगकर्ता फोन को विचारों से नियंत्रित कर सकेंगे. यह बात अलग है कि एलन मस्क की न्यूरालिंक की तमाम टेक्नोलॉजी शुरुआती स्तर पर है.

टेस्ला का एक ऐप पहले से मौजूद है, जो टेस्ला कारों को नियंत्रित करने की सुविधा देता है. इस ऐप की मदद से कार लॉक और अनलॉक करना, तापमान नियंत्रित करना, और गाड़ी को बुलाना जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. कहा जा रहा है कि फोन से ही इस ऐप की ये तमाम चीजें कंट्रोल की जा सकेंगी.

कितनी हकीकत, कितना फसाना?
एलन मस्क ने खुद इस बात को लेकर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है कि वे सचमुच में स्मार्टफोन लाने की योजना बना रहे हैं या नहीं. उनका कहना है कि यदि ऐपल (Apple) और गूगल (Google) जैसे बड़े टेक दिग्गजों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की आवश्यकता महसूस हुई, तभी इस दिशा में कदम उठाया जाएगा. पिछले बयानों में मस्क ने स्मार्टफोन्स को “कल की तकनीक” बताया था, जिससे यह संभावना बनती है कि वे स्मार्टफोन्स की जगह कुछ और नया लाने पर विचार कर सकते हैं. लेकिन जैसा फोन सोशल मीडिया पोस्ट में बताया गया है, वैसा फोन लाना आने वाले 50 सालों में तो मुमकिन नहीं है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News