Tach – 1.5 टन वाले टॉप ब्रांड के Split AC पर आया धांसू ऑफर, Samsung, Lloyd से लेकर Voltas तक पर मिल रही 48% तक की छूट – 1 5 ton split ac heavy discount on amazon on samsung lloyd voltas whirlpool air condition in hindi – Hindi news, tech news

Last Updated:
अगर आप 1.5 टन वाला स्प्लिट एसी खरीदना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है. क्योंकि अमेजन पर छप्परफाड़ ऑफर आया है. इसमें टॉप ब्रांड के एसी पर 48 फीसदी तक की छूट मिल रही है. चेक करें.
अमेजन पर स्प्लिट एसी सस्ते में मिल रहा है
हाइलाइट्स
- अमेजन पर 1.5 टन स्प्लिट एसी पर 48% तक की छूट.
- सैमसंग, लॉयड, वोल्टास जैसे ब्रांड्स पर ऑफर.
- बैंक ऑफर्स और कूपन से अतिरिक्त बचत.
नई दिल्ली. गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है और गर्मी एकदम अपने चरम पर पहुंच जाए, उससे पहले एसी खरीद लेना हमेशा समझदारी होती है. क्योंकि जैसे-जैसे तापमान का पारा बढ़ता है, AC की कीमत भी बढ़ती चली जाती है. खासतौर से अप्रैल से अक्टूबर का महीना सबसे गर्म रहता है. और इसी दौरान एसी की कीमतें भी आसमान छूती हैं. इसलिए अगर आपको एसी खरीदना है तो अभी ही खरीद लें. दरअसल, अमेजन पर इस वक्त टॉप ब्रांड के एसी पर जबरदस्त छूट मिल रही है.
अमेजन अपने प्लेटफॉर्म पर स्प्लिट AC पर 48 फीसदी तक की छूट दे रहा है. अमेजन पर एसी की इस बड़ी सेल में सैमसंग, लॉयड, वोल्टास, व्हर्लपूल और कैरियर जैसे टॉप ब्रांड्स के एसी पर 48% तक की छूट पा सकते हैं. लेकिन बस इतना ही नहीं है. प्लेटफॉर्म बैंक ऑफर्स और कूपन का भी बेनेफिट दे रहा है. इसका यूज करके आप और भी बचत कर सकते हैं. अपने लिए एक दमदार एसी घर लाने का यह सुनहरा मौका है. आइए, कुछ बेहतरीन डील्स पर एक नजर डालते हैं.
1.5 टन वाले स्प्लिट एसी पर डील
1. चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने का अब आपके पास बेहतरीन मौका है. Whirlpool का 1.5 Ton Inverter Split AC अब 48% की छूट पर मिल रहा है. डिस्काउंट के बाद ये आपको सिर्फ ₹32,490 में मिल जाएगा. बता दें कि इसकी कीमत ₹62,000 है. इस पर कूपन का इस्तेमाल करके इस डील को ₹1,000 और सस्ता कर सकते हैं. यानी सिर्फ ₹31,490 में ये आपका हो सकता है. Whirlpool की Magicool तकनीक कमरे को जल्दी ठंडा करती है. ये एसी 3-star रेटिंग वाला है और 4-in-1 convertible cooling modes के साथ आता है, जो आपके घर की बिजली बचाएगा.
2. Voltas का भरोसा, अब और भी सस्ता हो गया है. 1.5 Ton Split AC अब सिर्फ ₹33,990 में खरीद सकते हैं. इसकी पहले कीमत ₹49,000 थी. AC पर ₹1,000 का कूपन भी है, जिसे लगाकर आप एसी को ₹32,990 में खरीद सकते हैं. Voltas का ये AC 4-in-1 adjustable cooling और anti-dust filter के साथ आता है, जो आपके घर को ठंडा रखने के साथ-साथ हवा को साफ भी करेगा.
3. लोयड का 1.5 टन वाला कन्वर्टिबल AC अब 42% छूट के साथ आ रहा है. पहले इसकी कीमत ₹59,990 थी. अब सिर्फ ₹34,490 में आपका हो सकता है. इसके साथ ही एसी पर ₹500 का कूपन डिस्काउंट भी है. इस 5-in-1 AC में बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर है, जो आपके घर की हवा को शुद्ध रखेगा.
4. कैरियर का 1.5 टन वाला Wi-Fi स्मार्ट AC अब 48% की धमाकेदार छूट पर है. इसे आप ₹68,790 की जगह अब सिर्फ ₹35,490 में खरीद सकते हैं. मतलब पूरे ₹33,300 की बचत हो रही है. अगर आप स्मार्ट AC ढूंढ रहे हैं, तो कैरियर आपके लिए परफेक्ट है. 3-स्टार एनर्जी रेटिंग वाला यह AC स्मार्ट कूलिंग और बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर के साथ आता है, जो आपके घर को ठंडा और हवा को शुद्ध रखेगा.
5. सैमसंग का 1.5 टन AI स्मार्ट AC अब ₹20,000 से भी ज्यादा की छूट पर मिल रहा है. ₹56,900 वाला ये AC अब केवल ₹36,490 में आपका हो सकता है. बता दें कि इस एसी में AI पावर्ड कूलिंग, वाई-फाई और स्मार्ट होम कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं हैं. सैमसंग का ये 3-स्टार AC आपके कमरे के तापमान के हिसाब से खुद को एडजस्ट कर लेता है. वाई-फाई से कंट्रोल होने वाला यह AC सुविधाजनक होने के साथ-साथ बिजली की भी बचत करता है.
New Delhi,Delhi
March 18, 2025, 23:12 IST
1.5 टन वाले टॉप ब्रांड के Split AC की गिर गई कीमत, लिमिटेड टाइम के लिए ऑफर
Source link