Tach – 12GB रैम, 120Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा और कीमत सिर्फ ₹6999, कम दाम में धमाल फीचर वाले हैं ये फोन | Hindi news, tech news
![Tach – 12GB रैम, 120Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा और कीमत सिर्फ ₹6999, कम दाम में धमाल फीचर वाले हैं ये फोन | Hindi news, tech news Tach – 12GB रैम, 120Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा और कीमत सिर्फ ₹6999, कम दाम में धमाल फीचर वाले हैं ये फोन | Hindi news, tech news](http://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/motorola-phone-2025-02-32f4d127878c9eebe2d26c5eb3556eff-16x9.jpg)
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Motorola के ये हैंडसेट 12जीबी रैम के साथ आ रहे हैं. लेकिन इनकी कीमत 7000 रुपये से कम हैं. अगर आप कम कीमत में अच्छा हैंडसेट खरीदना चाहते हैं तो इस लिस्ट में से सेलेक्ट कर सकते हैं.
मोटरोला फोन 7000 रुपये से कम दाम में आ रहे हैं.
हाइलाइट्स
- Motorola g05 में 12GB रैम और 50MP कैमरा है.
- Motorola g05 की कीमत फ्लिपकार्ट पर ₹6999 है.
- Motorola g05 में 5200mAh बैटरी और 90Hz डिस्प्ले है.
Best Motorola Smartphones: कम बजट में भरोसेमंद स्मार्टफोन ढूंढ़ना बहुत चैलेंजिंग है. क्योंकि कुछ हैंडसेट में आपको रैम नहीं मिलता तो कुछ फोटोग्राफी में पीछे रह जाते हैं. कम बजट वाले हैंडसेट में आपको कोई न कोई कमी नजर आ ही जाती है. अगर आपका बजट 7000 रुपये है और आप ऐसा फोन खरीदना चाहते हैं, जिसका डिस्प्ले से लेकर कैमरा सेटअप तक जोरदार हो तो आप बिल्कुल सही जगह हैं.
भारत में कई ब्रांड किफायती कीमतों पर जोरदार फीचर्स वाले फोन उतार रहे हैं इसमें मोटोरोला भी शामिल है. यहां हम आपको मोटरोला के वो हैंडसेट बता रहे हैं, जो 7000 रुपये से कम कीमत में आ रहे हैं. यहां पूरी लिस्ट देखें.
Moto के किफायती फोन
7000 रुपये से कम दाम में मिल रहा Motorola g05
Motorola g05 फोन में 5200mAh की जंबो बैटरी है. इसके साथ फोन में 4GB RAM + 64GB स्टोरेज ऑप्शन है. इसमें 6.67 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. फोन में 12GB तक की एक्सपेंडेबल रैम मिल रही है. इसमें MediaTek Helio G81 Extreme प्रोसेसर लगा है और फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा है. सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा है. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 6,999 रुपये है.
Motorola G35 5G
इसकी कीमत 9,999 रुपए है, जिसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. फोन में 4GB रैम व 128GB स्टोरेज है. इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का HD+ स्क्रीन है. फोन में डुअल कैमरा सेटअप है. एक 50MP का प्राइमरी और 8MP का सेकेंडरी कैमरा है. सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा है. फोन के रैम को 12GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है. फोन में 5000mAh की बैटरी है.
Motorola G45 5G
4GB RAM + 128GB स्टोरेज वाला ये फोन 10,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है. इसे ब्लू, ग्रीन, पिंक, रेड कलर में खरीद सकते हैं. इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन है, जो 120Hz की रिफ्रेश रेट देती है. इसमें ऑक्टा कोर Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर है. फोन में 5,000mAh की बैटरी है. फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और 8 एमपी का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.इसके रैम को 12GB तक एक्सपेंडेबल कर सकते हैं.
New Delhi,Delhi
February 13, 2025, 19:03 IST
12GB रैम, 50MP कैमरा और कीमत सिर्फ ₹6999, Moto के ये फोन हैं जोरदार
Source link