Tach – 15 साल के लड़के ने बनाए ऐसे जूते, चलते-फिरते चार्ज करेगा स्मार्टफोन; न चार्जर लेकर चलने की जरूरत, न बैटरी खत्म होने की टेंशन – News18 Hindi

Last Updated:
15 साल के फिलिपिनो छात्र एंजेलो कैसिमिरो ने स्मार्ट शू इनसोल बनाए हैं जो चलते-फिरते फोन चार्ज कर सकते हैं. यह तकनीक पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है और सोशल मीडिया पर सराही जा रही है.
हाइलाइट्स
- 15 साल के एंजेलो कैसिमिरो ने स्मार्ट शू इनसोल बनाए.
- चलते-फिरते फोन चार्ज कर सकते हैं ये जूते.
- यह तकनीक पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है.
नई दिल्ली. एक 15 साल के लड़के ने ऐसे जूते बनाए हैं जो चलते-फिरते आपके फोन को चार्ज कर सकते हैं. इस इनोवेटिव आइडिया ने सबका ध्यान खींचा है. लड़के का कहना है कि उसने यह जूते खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाए हैं जो हमेशा अपने फोन को चार्ज करना भूल जाते हैं और घर से बाहर निकलते ही उन्हें बैटरी खत्म होने की टेंशन होने लगती है.
जूते में एक छोटा सा डिवाइस लगा है जो चलते समय एनर्जी पैदा करता है और उसे फोन चार्ज करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इस तकनीक से न सिर्फ फोन चार्ज होगा, बल्कि ये पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है क्योंकि यह ऊर्जा का दोबारा उपयोग करता है. लड़के की इस खोज को सोशल मीडिया पर भी काफी सराहना मिल रही है. कई लोग इसे भविष्य की तकनीक मान रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि यह जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगा.
Source link