Tach – यूपी के 2 स्‍टूडेंट्स ने कि‍या कमाल, महिलाओं के ल‍िए बनाई SOS, लोकेशन और ऑड‍ियो र‍िकॉर्ड‍िंग वाली सैंडल – UP school students made women sandals for self defense with SOS location and audio recording feature

Agency:News18Hindi

Last Updated:

तकनीक का इस्‍तेमाल करते हुए उत्‍तर प्रदेश के दो स्‍कूली छात्रों ने मह‍िलाओं की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए लेटेस्‍ट तकनीक से लैस सैंडल बनाई है, जिसमें SOS, लोकेशन और ऑडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर हैं.

छात्रों ने मह‍िलाओं की सुरक्षा क‍े ल‍िए ये सैंडल बनाया है.

नई द‍िल्‍ली. ऐसा लग रहा है क‍ि इनोवेशन का ये नया दौर चल रहा है. आपने लेटेस्‍ट टेक्‍नोलॉजी से लैस गैजेट्स और कई ड‍िवाइस देखे हैं, लेक‍िन क्‍या कभी हाई-टेक सैंडल देखी है? जी हां, आपने ब‍िल्‍कुल सही पढ़ा है- हाई-टेक सैंडल. उत्‍तर प्रदेश के दो स्‍कूली छात्रों ने मह‍िलाओं की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए एक हाई-टेक सैंडल बनाई है जो एडवांस सेक्‍योर‍िटी फीचर से लैस हैं.कई बार ऐसा देखा गया है क‍ि इस तरह की चीजें बन तो जाती हैं, लेक‍िन उनका प्रैक्‍ट‍िकली इस्‍तेमाल करना मुश्‍क‍िल होता है. लेक‍िन इस सैंडल को बनाने में टेक्‍नोलॉजी का ज‍ितना ध्‍यान रखा गया है, उतना ही ध्‍यान उनेके पैरों के कंफर्ट पर भी द‍िया गया है.

इस सेफ्टी सैंडल को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से भी मान्यता मिल चुकी है. विभाग ने इस आविष्कार में अपनी द‍िलचस्‍पी दिखाई है, जो पर्सनल सेक्‍योर‍िटी के लिए टेक्‍नोलॉजी का लाभ उठाने की ओर एक कदम है. आइये जानते हैं क‍ि इस सैंडल को क‍िन दो छात्रों ने बनाया है और इस सैंडल की कौन सी खास बातें हैं.

यह भी पढ़ें : iPhone में ‘i’ का क्या मतलब है? जवाब जानकर आप हैरान हो सकते हैं

क‍िसने बनाया हाई-टेक सेफ्टी सैंडल
इस सैंडल को दो स्‍कूली छात्रों अमृत तिवारी और कोमल जायसवाल ने बनाया है. दोनों, उत्‍तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के सिसवा बाजार में आरपीआईसी स्कूल में पढ़ाई करते हैं. आइये अब ये जानते है क‍ि इस सेफ्टी सैंडल में कौन से फीचर्स हैं.

सेफ्टी सैंडल के फीचर्स
सेफ्टी सैंडल में पैर के अंगूठे के नीचे एक छुपा हुआ बटन शामिल है, जिसे दबाने पर, परिवार के सदस्यों या दोस्तों को पहले से प्रोग्राम किया गया SOS अलर्ट जाता है. SOS अलर्ट में आसपास की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी जाती है. इन छात्रों ने एक ऐसा एप्लिकेशन विकसित किया है जो सैंडल में एम्बेडेड तकनीक को स्मार्टफोन से जोड़ता है. ये सुनिश्चित करता है कि पहनने वाला संकट के समय तुरंत दूसरों को सूचित कर सके. हालांक‍ि इस डिजाइन में एक कैमरा जोड़ने पर भी काम कर रहे हैं, जो सैंडल को आवाज और लोकेशन डेटा के साथ-साथ फोटो कैप्चर करने में सक्षम करेगा.

ये सैंडल, करंट भी मारती है. इसल‍िए अगर मह‍िला अपनी सुरक्षा के ल‍िए इससे क‍िसी की प‍िटाई करती है तो उसे बिजली के झटके भी लगेंगे.

क‍ितनी है इसकी कीमत
इस सेफ्टी सैंडल की कीमत 2,500 रुपये है. इसको हर उम्र की लड़क‍ियां इसे पहन सकती हैं. छात्रों ने इस सैंडल की कीमत क‍िफायती ही रखी है, ताक‍ि सभी इसे अफॉर्ड कर सकें. इस सैंडल को भारत सरकार से भी मान्‍यता म‍िल गई है.

hometech

UP के छात्रों ने बनाई Hi-Tech सैंडल, दिया लोकेशन व ऑड‍ियो र‍िकॉर्ड‍िंग का फीचर


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News