Tach – 256 GB स्‍टोरेज वाले सैमसंग के इस फोन पर आया बंपर ड‍िस्‍काउंट, खरीदारों की लगी लाइन | Hindi news, tech news

Agency:News18Hindi

Last Updated:

Samsung Galaxy A54 5G Price Drop: सैमसंग के इस दमदार फोन पर जोरदार ड‍िस्‍काउंट चल रहा है. इस फोन में बैक साइड पर ट्र‍िपल कैमरा सेटअप है और सेल्‍फी के ल‍िए 32 एमपी कैमरा द‍िया गया है.

Samsung Galaxy A54 5G फोन पर फ्ल‍िपकार्ट बंपर ड‍िस्‍काउंट दे रहा है.

हाइलाइट्स

  • Samsung Galaxy A54 5G पर 22% की छूट मिल रही है.
  • फोन की नई कीमत 33700 रुपये हो गई है.
  • 50+12+5 MP ट्रिपल कैमरा और 32 MP सेल्फी कैमरा है.

नई द‍िल्‍ली. अगर आप अपने ल‍िए एक दमदार फोन खरीदने की सोच रहे हैं, लेक‍िन आपका बजट बहुत ज्‍यादा नहीं है. ऐसे में आपके ल‍िए Samsung Galaxy A54 5G फोन का ऑप्‍शन ब‍िल्‍कुल ठीक रहेगा. सैमसंग का ये फोन हर ल‍िहाज से जोरदार है. इसका कैमरा सेटअप से लेकर बैटरी और प्रोसेसर तक बहुत ही शानदार है. ये फोन इतना मजबूत है क‍ि अगर आपके हाथ से दो चार बार छूट भी जाए तो नुकसान नहीं होगा. क्‍योंक‍ि इस पर गोर‍िल्‍ला ग्‍लास का प्रोटेक्‍शन लगा हुआ है.

Samsung Galaxy A54 5G पर फ्ल‍िपकार्ट बंंपर छूट दे रहा है. फ्ल‍िपकार्ट पर ये फोन 45977 रुपये में ल‍िस्‍ट है, जो इसकी लॉन्‍च‍िंंग प्राइस है.  इस पर फ्ल‍िपकार्ट 22 प्रत‍िशत की छूट दे रहा है. इस छूट के बाद फोन की कीमत 35499 रुपये हो गई है. इसके अलावा फ्ल‍िपकार्ट, इस फोन पर 5 फीसदी का बैंक ड‍िस्‍काउंट भी दे रहा है. यानी आपको 1,775 रुपये की और छूट म‍िल जाएगी. इस छूट के बाद फोन की कीमत करीब 33700 रुपये हो जाएगी. आप इस फोन को 1,249 रुपये की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. बता दें क‍ि ये फोन Exynos 1380, ओक्‍टा कोर प्रोसेसर पर चलता है, जो लेटेस्‍ट तकनीक पर आधार‍ित है.

Samsung Galaxy A54 5G के फीचर्स
Samsung Galaxy A54 5G फोन में 6.4 इंच का शानदार डिस्प्ले है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED पैनल द‍िया गया है. आपको 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मि‍लेगा है. डिस्प्ले को सुरक्ष‍ित रखने के ल‍िए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन द‍िया गया है. आउट ऑफ द बॉक्‍स ये Android 13 पर चलता है. कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ये एक अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकता है. इसमें पीछे की तरफ 50 + 12 + 5 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप है. सेल्‍फी और वीड‍ियो कॉल‍िंग क‍े ल‍िए 32-मेगापिक्सल का कैमरा द‍िया गया है. फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

hometech

256 GB स्‍टोरेज वाले सैमसंग के इस फोन पर आया बंपर ड‍िस्‍काउंट, चेक करें


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News