Tach – 36 Chinese apps returned to Google Play Store and App Store which were banned by the government | Google Play Store और App Store पर लौटे 36 चीनी ऐप, सरकार ने क‍िया था बैन | Hindi news, tech news

Agency:News18Hindi

Last Updated:

सुरक्षा को देखते हुए भारत ने साल 2020 में कई चीनी ऐप्‍स पर प्रत‍िबंध लगा द‍िया था. अब ये 36 चीनी ऐप भारत में वापस आ गए हैं. ब्रांड चुपचाप बाजार में फिर से एंट्री कर चुका है और ये ऐप अब iPhone और Android यूजर्स …और पढ़ें

भारत ने चीन के 200 ऐप्‍स को बैन कर द‍िए थे.

हाइलाइट्स

  • 36 चीनी ऐप्स भारत में फिर से उपलब्ध.
  • Shein, Xender, Youku जैसे ऐप्स ने की वापसी.
  • यूजर्स को अब अधिक विकल्प मिलेंगे.

Chinese apps comeback in India: साल 2020 में भारत ने सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए चीन के कुछ ऐप्‍स को भारत में बैन कर द‍िए थे. हालांकि, जैसे-जैसे भारत और चीन के बीच संबंध बेहतर हुए हैं, इनमें से कई ऐप्स चुपचाप वापस आ गए हैं. रिपोर्ट बताती है कि iPhone और Android यूजर्स के लिए 36 ऐप्स को फिर से ल‍िस्‍ट क‍िया गया है.

बता दें क‍ि साल 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद, भारत सरकार ने सुरक्षा जोखिमों का हवाला देते हुए UC Browser, Shein और TikTok सहित 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था. बाद में साल 2022 में, PUBG और Garena Free Fire जैसे कुछ और ऐप्स को भी भारतीय बाजारों से हटा दिया गया था. कुल मिलाकर, समय के साथ लगभग 200 चीनी ऐप्स को ब्लॉक कर द‍िए गए.

यह भी पढ़ें : BSNL का ₹99 वाला र‍िचार्ज प्‍लान बना गेम चेंजर, म‍िल रही अनल‍िम‍िटेड कॉल‍िंग; Airtel और Vi के ल‍िए बना जी का जंजाल

36 ऐप्‍स ने की वापसी
ज‍िन ऐप्‍स ने वापसी की है, उनमें से कई ऐप ऐसे हैं, ज‍िन्‍होंने अपने नाम बदल कर दोबारा एंट्री मारी है. एंड्रॉयड और आईओएस पर लौटने वाले 36 ऐप्‍स में Shein भी शाम‍िल है, ज‍िसने रिलायंस के साथ मिलकर बाजार में फिर से एंट्री की है. दोबारा वापसी करने वाले ऐप्‍स में Xender (एक फाइल-शेयरिंग ऐप), Youku (एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म), Taobao (एक ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल), Tantan (एक चीनी डेटिंग ऐप) और MangoTV (एक एंटरटेंमेंट ऐप) शाम‍िल हैं.

इन ऐप्‍प के वापसी से भारतीय यूजर्स जरूर राहत की सांस लेंगे. फाइल शेयर‍िंग , शॉप‍िंग, स्‍ट्रीम‍िंग और गेम‍िंग ऐप्‍स के वापस आने से अब यूजर्स के पास ज्‍यादा ऑप्‍शन होंगे. इनमें से कुछ ऐस नए रंग रूप में आए हैं और भारतीय न‍ियमों को ध्‍यान में रखते हुए कई बदलाव क‍िए हैं.

hometech

Google Play Store और App Store पर लौटे 36 चीनी ऐप, सरकार ने क‍िया था बैन


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News