Tach – 45,000 सस्‍ता हुआ Samsung Galaxy S24 Ultra; S24 और S24 FE की कीमत 30,000 हुई कम

Samsung Galaxy S24 Ultra Discount Offer: सैमसंग ने गुरुवार, 1 मई को अपनी Galaxy S24 सीरीज पर सीमित समय के लिए ऑफर की घोषणा की है. 1 मई से ग्राहक Galaxy S24 , S24 अल्ट्रा और S24FE पर शानदार डील्स का लाभ उठा सकते हैं.  Samsung Galaxy S24 Ultra , जिसकी मूल कीमत 1,29,999 रुपये है, अब 84,999 रुपये में उपलब्ध है.

सैमसंग ने जो जानकारी अपनी आधिकारिक रिलीज में दी है, उसके मुताब‍िक गैलेक्सी S24 अब 44,999 रुपये में और गैलेक्सी S24 FE 34,999 रुपये से शुरू होकर उपलब्ध होगा. S24 की मूल कीमत 74,999 रुपये है.

Samsung Galaxy S24 Ultra: क्‍या है खास
Samsung Galaxy S24 Ultra पहला गैलेक्सी फोन है जिसमें टाइटेनियम फ्रेम है. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म है और इसमें 200MP वाइड-रेजोल्यूशन कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड, 10MP 3x ऑप्टिकल जूम और नया 50MP टेलीफोटो लेंस 5x ऑप्टिकल जूम के साथ है.

इसका 200MP कैमरा प्रोविजुअल इंजन पर चलता है, ये एआई-पावर्ड टूल्स का एक जोरदार सेट है जो इमेज-कैप्चरिंग फीचर को बदलता है और क्र‍िएव‍िटी की आजादी देता है. इसके अलावा, स्मार्टफोन में 1.4 μm पिक्सल साइज है जो नाइटोग्राफी क्षमताओं को बढ़ाता है.

Samsung Galaxy S24 की खास बातें
इसमें एक स्लीक वन-मास डिजाइन है और 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है. 6.2 इंच की डिस्प्ले के साथ, गैलेक्सी S24 की पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स तक पहुंच सकती है. डिवाइस में 1-120 Hz का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट भी है. स्मार्टफोन में कॉल असिस्ट फीचर भी है, जो फोन कॉल्स के दौरान रियल-टाइम ट्रांसलेशन और टेक्स्ट-बेस्ड असिस्टेंस देता है.

Samsung Galaxy S24 FE में क्‍या है खास
Galaxy S24 FE में 6.7 इंच की डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले, 4700mAh की लॉन्ग-लास्टिंग बैटरी और पावरफुल Exynos 2400 सीरीज चिपसेट है. कैमरा सेटअप में 50MP वाइड लेंस, 8MP टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल जूम के साथ) और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट है. इसके अलावा, इसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10MP का सेल्फी कैमरा भी है.


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News