Tach – Google Maps का नया फीचर: ट्रैवल प्लानिंग के लिए ऑटोमैटिक स्क्रीनशॉट सेव

Last Updated:
Google Maps ने नया फीचर लॉन्च किया है जो स्क्रीनशॉट्स में दिख रहे प्लेसेज़ को पहचानकर ऑटोमैटिकली लिस्ट में सेव करता है. Gemini AI की मदद से यह टूल ट्रैवल प्लानिंग को आसान बनाता है.
गूगल मैप्स पर सेव कर सकते हैं स्क्रीनशॉट
हाइलाइट्स
- Google Maps ने नया फीचर लॉन्च किया है.
- Gemini AI से ट्रैवल प्लानिंग आसान होगी.
- स्क्रीनशॉट्स से जगहें ऑटोमैटिकली सेव होंगी.
नई दिल्ली. अगर आप भी ट्रैवल प्लानिंग करते वक्त ढेरों ब्लॉग, न्यूज आर्टिकल्स या सोशल मीडिया पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट लेते हैं और फिर उन्हें ढूंढ़ते-ढूंढ़ते थक जाते हैं, तो Google Maps का यह नया फीचर आपके लिए है. Google ने Gemini AI की मदद से एक ऐसा टूल लॉन्च किया है जो आपके स्क्रीनशॉट्स में दिख रहे प्लेसेज़ को पहचानकर उन्हें ऑटोमैटिकली एक लिस्ट में सेव कर सकता है. यानी अब जगहें सर्च करने और लिस्ट बनाने का झंझट काफी हद तक खत्म.
सबसे पहले Google Maps ऐप में जाएं और नीचे दिए गए You टैब पर टैप करें. यहां आपको एक Screenshots नाम की लिस्ट दिखेगी, जिस पर “Try it out!” का बैज लगा होगा. इस पर टैप करने से एक छोटा वीडियो खुलेगा जो बताएगा कि यह फीचर कैसे काम करता है. आप उसी समय वीडियो के साथ इसे ट्राई भी कर सकते हैं.
इसके बाद ऐप आपसे आपकी फोटो लाइब्रेरी तक पहुंचने की परमिशन मांगेगा. आप चाहें तो फुल एक्सेस दे सकते हैं, या फिर बाद में मैन्युअली भी स्क्रीनशॉट अपलोड कर सकते हैं. अब जब भी आप किसी ट्रैवल से जुड़ी वेबसाइट या पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेंगे, और उसमें कोई जगह का नाम या लोकेशन होगी, तो Google Maps उसे पहचान लेगा. जब आप अगली बार Maps खोलेंगे, तो एक पॉप-अप मैसेज दिखेगा जिसमें लिखा होगा कि कुछ प्लेसेज रिव्यू के लिए तैयार हैं.
Review पर टैप करें, और फिर तय करें कि आप उस स्क्रीनशॉट को अपने Screenshots लिस्ट में सेव करना चाहते हैं या नहीं. बाद में आप इन इमेजेज को दूसरी लिस्ट्स में भी ऐड कर सकते हैं. अगर आप चाहें तो यह प्रक्रिया मैन्युअली भी कर सकते हैं. You टैब में जाकर Screenshots लिस्ट खोलें और वहां से स्क्रीनशॉट अपलोड करें. आगे का प्रोसेस वही रहेगा.
आप जिन भी जगहों को सेव करेंगे, वो आपकी मैप स्क्रीन पर दिखेंगी. इसके अलावा, You टैब से आप अपनी पूरी लिस्ट कहीं भी, कभी भी एक्सेस कर सकते हैं. अब अगली बार जब आप ट्रिप प्लान करें, तो स्क्रीनशॉट्स के बीच जरूरी जगहें खो जाने की टेंशन नहीं होगी. Google Maps अब आपको ट्रैवल प्लानिंग में और भी ज्यादा स्मार्ट बना रहा है.
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ें
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ें
Source link