Tach – 5 Google Maps uses That will Make Your Life Easier | Google Maps का इस्तेमाल करना जानते ही नहीं लोग, ढंग से करें यूज तो फायदा ही फायदा
नई दिल्ली. मैं दावा कर सकती हूं कि आप गूगल मैप्स (Google Maps) का इस्तेमाल जरूर करते होंगे. लेकिन अब जो मैं गूगल मैप के बारे में बताने जा रही हूं, उसके बारे में संभवत: आपको पता नहीं होगा और आपको ये जानकर हैरानी भी हो सकती है. किसी अनजान पते पर पहुंचने में गूगल मैप आपकी जरूर मदद करता है, लेकिन इसकी बस यही खूबी नहीं है. इसका इस्तेमाल आप और भी कई चीजों के लिए कर सकते हैं, जिससे आपका जीवन आसान हो सकता है.
गूगल मैप्स (Google Maps) का भरपूर लाभ उठाने के आपको Google मैप्स के सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे, जिसमें हम आपकी मदद करेंगे. आपको यहां हम कुछ ऐसे Google ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे – लेकिन इन्हें जानने के बाद आपको लगेगा कि हमेशा से आपको इसी की जरूरत थी.
यह भी पढें : बच्ची ने Alexa से कहा “गाली दो ना यार”, वाॅइस असिस्टेंट ने दिया ऐसा मजेदार जवाब, वीडियो को मिल गए 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज
रेस्टोरेंट से लेकर पेट्रोल पंप तक यहां ढूंढें
आपको अपने कार की टंकी भरनी हो या पेट की, दोनों में Google Maps आपकी मदद कर सकता है. आपको बस इतना करना है कि मैप्स होम स्क्रीन के सबसे ऊपर दिये गए रेस्टोरेंट या गैस या ऑयल बटन पर टैप करना है. आपको मैप पर रेलेवेंट पिन दिखने लगेंगे. साथ ही आपको जगहों की लिस्ट, उनकी Google स्टार रेटिंग और उनके बारे में सभी आवश्यक जानकारी भी मिल जाएगी.
सस्ती राइड देखें
कहीं भी जाने के लिए जब आप राइड बुक करते हैं तो सबसे पहले अलग ऐप (जैसे कि उबर, ओला, रैपिडो आदि ) पर जाकर ये चेक करते हैं कि कौन सबसे सस्ती राइड दे रहा है. है न… लेकिन ये कितना कष्टदाई है. हर ऐप पर जाकर आपको बार-बार डेस्टिनेशन का पता लिखना पडता है. आप Google Maps पर एक ही जगह सब की कीमत चेक कर सकते हैं.
यह भी पढें : रूम हीटर कहीं न बन जाए आपकी जान की दुश्मन, इस्तेमाल के दौरान हो रही मौत, न करें ये 5 गलतियां
गूगल मैप्स में सर्च बॉक्स में अपना डेस्टिनेशन टाइप करें, डायरेक्शन चुनें और फिर अपना प्रारंभिक स्थान (स्टार्टिंग लोकेशन) जोड़ें. कैब बुलाने वाले व्यक्ति के आइकन पर टैप करें – आप इसे अपने गंतव्य के ठीक नीचे सूची में पाएंगे. Google मैप्स आपको क्षेत्र में राइड-शेयरिंग सेवा दिखाएगा, साथ ही हर ट्रैवल ऑप्शन की लागत भी दिखाएगा. उदाहरण के लिए, Uber के साथ, आपको UberPool, UberX, UberXL आदि भी दिखाई देंगे. हालांकि आपको अपनी राइड बुक करने के लिए अभी भी राइड-शेयरिंग ऐप पर ही जाना होगा.
अपनी Google मैप्स सेटिंग को एडजस्ट करके लोकेशन शेयर करें
क्या आप वीकेंड ट्रिप पर जा रहे हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आपकी मां या सबसे अच्छी दोस्त आपके साथ चल सकें? Google मैप्स आपको लोकेशन शेयर करने की अनुमति देता है. आप अपने अनुसार लोकेशन की टाइमिंग भी कस्टमाइज कर सकते हैं, ताकि आपके मित्र या परिवार के सदस्य आपकी जासूसी न करें.
लोकेशन शेयर करने के लिए, अपने अकाउंट आइकन पर टैप करें और फिर लोकेशन शेयर पर टैप करें. लोकेशन शेयर करें पर टैप करें और चुनें कि आप अपना स्थान कितने समय तक शेयर करना चाहते हैं और आप इसे किसके साथ शेयर करना चाहते हैं. आप Facebook Messenger, Line, WhatsApp और अन्य जैसे थर्ड-पार्टी ऐप पर भी लोकेशन शेयर कर सकते हैं.
यह भी पढें : वीडियो बनाने में ChatGPT को पीछे छोड़ देगा ये नया AI टूल, Google Gemini से लेगा टक्कर, यूज करने के लिए देने होंगे इतने पैसे
सार्वजनिक परिवहन खोजें
किसी नए स्थान पर नजदीकी बस या ट्रेन ढूंढना कठिन हो सकता है, लेकिन यह कई बार जरूरी होता है. Google मैप्स इसे आसान बनाता है. बस लेयर्स आइकन पर जाएं, ट्रांजिट चुनें और आपके आस-पास के सभी लोकल ट्रांजिट ऑप्शन मैप पर दिखाई देंगे.
अपने क्षेत्र की वायु गुणवत्ता के बारे में जानें
एलर्जी है और बाहर निकलने से पहले यह देखना चाहते हैं कि एयर क्वालिटी कैसी है? कोई प्राॅबलम नहीं. Google मैप्स खोलें, लेयर्स आइकन चुनें और मेनू से एयर क्वालिटी चुनें. आपके स्थान के लिए वायु गुणवत्ता सूचकांक पॉप अप हो जाएगा.
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 17:23 IST
Source link