Tach – 5G smartphones under 10000 in 2025 budget friendly 5G smartphones in hindi | 5g smartphones under 10000: कम बजट में जबरदस्‍त परफॉर्मेंस वाले 5G फोन, फोन से लेकर बैटरी तक जोरदार | Hindi news, tech news

Agency:News18Hindi

Last Updated:

अगर आप फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आपका बजट स‍िर्फ 10000 रुपये है तो आप इन हैंडसेट्स को ऑप्‍शन के तौर पर देख सकते हैं. खास बात ये है क‍ि ये सभी हैंडसेट 5जी फोन हैं.

10000 रुपये में आ रहे हैं ये धांसू 5G फोन, चेक कर लें.

हाइलाइट्स

  • 10000 रुपये से कम में 5G स्मार्टफोन उपलब्ध.
  • Samsung Galaxy A14 5G की कीमत 9,999 रुपये.
  • Motorola G35 5G में 5,000 mAh बैटरी और 120Hz डिस्प्ले.

नई द‍िल्‍ली. अगर आप अपने ल‍िए या अपने दोस्‍तों को ग‍िफ्ट देने के ल‍िए इस साल एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 10,000 रुपये से कम है, तो आपके पास चुनने के लिए कुछ बेहतरीन ऑप्‍शन मौजूद हैं. हालांकि, जब आप 5G कैप‍िस‍िटी वाला एक बढ़िया बजट स्मार्टफोन चाहते हैं तो यह थोड़ा मुश्किल हो जाता है, क्योंकि ऐसे बहुत कम स्मार्टफोन हैं जो इस बजट में 5G कवरेज देते हैं और डिस्प्ले, बैटरी और परफॉरमेंस जैसी बुनियादी जरूरतों में भी बेहतर हैं.

हम यहां आपके ल‍िए चुनकर कुछ ऐसे स्‍मार्टफोन की ल‍िस्‍ट लेकर आए हैं, ज‍िनकी कीमत 10000 रुपये से कम है और जो 5जी नेटवर्क फैस‍िल‍िटी देते हैं.

10000 से कम दाम में म‍िल रहे ये 5जी फोन
1. Samsung Galaxy A14 5G: इस फोन को आप 9,999 रुपये में Flipkart से खरीद सकते हैं.फोन में ट्र‍िपल कैमरा सेटअप है और ये Android 14 आधार‍ित OneUI 6 पर चलता है.

2. Motorola G35 5G : मोटोरोला का ये लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन 9999 रुपये में म‍िल रहा है. यह वीगन लेदर फिनिश के साथ इस सेगमेंट में प्रीमियम दिखने वाले डिवाइस है. स्टॉक एंड्रॉयड, 5,000 mAh बैटरी, 120Hz रिफ्रेश रेट FHD+ रेजोल्यूशन डिस्प्ले जैसी खूबियों के साथ, ये फोन एक अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकता है.

3. Redmi A4 5G : ये फोन 8,499 रुपये में म‍िल रहा है. ये फोन Jio 5G नेटवर्क के साथ चलता है. आप इस फोन के बारे में भी सोच सकते हैं.

4. Poco M6 5G : ये भी क बेहतरीन ऑप्‍शन है. इसकी कीमत 8,499 रुपये है. इस फोन में 5,000 mAh बैटरी के साथ 18W फास्‍ट चार्ज‍िंग सपोर्ट भी है.

5. Redmi 13C 5G: इस फोन को आप 9,099 रुपये में खरीद सकते हैं. ये फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसमें आपको 90Hz HD+ र‍िजोल्‍यूशन वाली स्‍क्रीन म‍िल रही है. ये MediaTek Dimensity 6100+ SoC प्रोसेसर पर चलता है. फोन में 4 GB RAM और 128 GB स्‍टोरेज म‍िल रहा है.

hometech

5G Smartphones Under 10000: कम बजट में जबरदस्‍त परफॉर्मेंस वाले 5G फोन


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News