Tach – 6800mAh बैटरी और Snapdragon 8 Elite च‍िप के साथ लॉन्‍च हुआ iQOO Neo 10 Pro+, जानें क‍ितनी है कीमत – News18 HIndi

नई द‍िल्‍ली. iQOO ने चीन में अपने Neo 10 Pro+ स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. यह एक परफॉर्मेंस-सेंट्रिक फ्लैगशिप फोन है, जिसमें प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं. Neo 10 सीरीज के हिस्से के रूप में, Pro+ मॉडल जल्द ही भारतीय बाजार में भी स्टैंडर्ड iQOO Neo 10 के साथ आने की उम्मीद है. कंपनी ने iQOO Neo 10 Pro+ के पांच स्टोरेज वेरिएंट्स पेश क‍िए हैं. इसके 12GB RAM और 256GB स्‍टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2999 (लगभग Rs 35,500) है. जबक‍ि 12GB RAM + 512GB स्‍टोरेज वेर‍िएंट की कीमत CNY 3499 (लगभग Rs 41,500) है.

वहीं 16GB RAM + 256GB मॉडल CNY 3299 (लगभग Rs 39,000) और 16GB RAM + 512GB स्‍टोरेज वेर‍िएंट CNY 3699 (लगभग Rs 43,000) का लॉन्‍च क‍िया गया है. इसके 16GB + 1TB मॉडल की कीमत CNY 4199 (लगभग Rs 50,000) है. ये फोन तीन कलर्स में उपलब्ध होगा – ब्लैक शैडो, ची गुआंग वाइट और सुपर पिक्सल.

बैंक ड‍िस्‍काउंट के बाद Rs 14,500 से कम में म‍िल रहा Moto G85 5G, फोन में है 32MP का सेल्‍फी कैमरा

कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए, Neo 10 Pro+ में 50MP OIS मेन कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है. डिवाइस में 7K आइस डोम VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम है, जो भारी उपयोग के दौरान इसे ठंडा रखता है. यह Android 15 के साथ OriginOS पर चलता है और इसमें 6800mAh की बड़ी बैटरी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. यह इसे अपने सेगमेंट के सबसे पावरफुल फोनों में से एक बनाता है.

Nothing Phone 3 की लॉन्च डेट घोषित, इस डेट को भारत में होगा पेश; जानें कीमत से लेकर स्‍पेक्‍स तक

डिस्प्ले और परफॉर्मेंस
इस डिवाइस में 6.82-इंच का 2K 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 3168 पिक्सल है और यह 144Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. यह आपको शानदार व्यूइंग और गेमिंग एक्‍सपीर‍िएंस देता है.  इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट है, जो 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB UFS 4.1 स्टोरेज के साथ आता है. इसने AnTuTu बेंचमार्क पर 3.3 मिलियन+ का शानदार स्कोर हासिल किया है. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें एक डेडिकेटेड Q2 गेमिंग चिप भी है.

भारत में कब होगी लॉन्‍च‍िंग 
चीन में लॉन्‍च करने के बाद कंपनी इसे जल्‍द ही भारत में भी लॉन्‍च करेगी. लेक‍िन इसकी लॉन्‍च‍िंंग तारीख को लेकर कोई जानकारी आध‍िकार‍िक तौर पर जारी नहीं की गई है. उम्‍मीद की जा रही है क‍ि ये फोन जून में भारत में लॉन्‍च हो सकता है. भारत में इसकी कीमत 50000 रुपये के आसपास हो सकती है.


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News