Tach – 7000mAh दमदार बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Oppo K13, 25 अप्रैल से सेल शुरू – Oppo K13 launched in india with 7000mAh battery sale begins on 25 april- hindi news, tech news

Last Updated:
Oppo ने भारत में अपना लेटेस्ट हैंडसेट (Oppo Latest Phone) Oppo K13 लॉन्च कर दिया है. इसमें 8GB RAM, 7000एमएएच बैटरी और बहुत सी खूबियां हैं. इसकी बिक्री Flipkart पर 25 अप्रैल से शुरू होगी.
Oppo K13 को भारत में 21 अप्रैल को लॉन्च किया गया
हाइलाइट्स
- Oppo K13 में 7000mAh बैटरी और 8GB RAM है.
- फोन की बिक्री 25 अप्रैल से Flipkart पर शुरू होगी.
- Oppo K13 की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है.
Oppo K13 launched in india: ओप्पो ने भारत में अपना लेटेस्ट हैंडसेट (latest smartphone) Oppo K13 लॉन्च कर दिया है. फोन में दमदार Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट के साथ 8GB RAM और 7,000mAh की बडी बैटरी दी गई है. फोन 80W चार्जिंग को सपोर्ट करता है. फोन में 6.7 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है.
Oppo K13 की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है, जो इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. जो लोग ज्यादा स्टोरेज चाहते हैं, वो 256GB स्टोरेज वेरिएंट को चुन सकते हैं, जो 8GB RAM के साथ ही आता है. 256GB स्टोरेज वाले हैंडसेट की कीमत 19,999 रुपये है. कंपनी ने इस हैंडसेट को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है- आइसी पर्पल (Icy Purple) और प्रीज्म ब्लैक (Prism Black). अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो Oppo इंडिया की वेबसाइट और Flipkart पर जाकर खरीद सकते हैं. इसकी बिक्री 25 अप्रैल से शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE पर लौट आया बंपर डिस्काउंट, औंधे मुंह गिरी कीमत
Oppo K13 5G के स्पेसिफिकेशन
Oppo K13 5G में दो नैनो SIM के लिए स्लॉट दिया गया है. ये फोन Android 15 पर चलता है. इसमें कंपनी का ColorOS 15 इंटरफेस दिया गया है. फोन में फुल HD+ (1,080×2,400 पिक्सेल) AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट का दावा करता है. कंपनी के अनुसार इसमें 92.2 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो दिया गया है और 1,200 नीट्स तक की पीक ब्राइटनेस है.
इसके स्क्रीन की सबसे खास बात ये है कि आप पानी में गीले हाथों से या ग्लब्स पहनकर भी अपने फोन की स्क्रीन को स्क्राॅल कर सकते हैं. Snapdragon 6 Gen 4 SoC और Adreno ग्राफिक्स के साथ, इस डिवाइस में 8GB LPDDR4X RAM है और यह UFS 3.1 के जरिए 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन देता है.
फोटोग्राफी की बात करें तो Oppo K13 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का OV50D40 सेंसर है, जो वाइड f/1.85 लेंस अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ आता है. इसके साथ ही 2-मेगापिक्सल का OV02B1B सेकेंडरी कैमरा भी है. सेल्फी के लिए इसमें Sony का 16-मेगापिक्सल सेंसर है. कैमरा सिस्टम को कई AI-ड्रिवन फीचर्स से लैस किया गया है, जैसे कि AI Clarity Enhancer, AI Reflection Remover, AI Unblur, और AI Eraser 2.0.
Source link