Tach – 7,300mAh बैटरी के साथ भारत में इस डेट को लॉन्‍च हो रहा iQOO Z10 5G, कीमत देख तुरंत हो जाएंगे खरीदने को तैयार – iQOO Z10 5G to launch in India on April 11 with 7300mAh battery know about price in hindi – Hindi news, tech news

Last Updated:

iQOO Z10 5G Release Date: फोन में इन-ड‍िस्‍प्‍ले फिंगरप्र‍िंट स्‍कैनर, एक IR ब्‍लास्‍टर होने की बात कही जा रही है. ये फोन बेहद स्‍ल‍िम और हल्‍का होगा. आइये इसके स्‍पेक्‍स‍िफि‍केशन (iQOO Z10 5G Specs) और कीमत (i…और पढ़ें

iQOO Z10 5G को म‍िडरेंज सेग्‍मेंट में लॉन्‍च क‍िया जा सकता है.

iQOO Z10 5G Launch : आईक्‍यू हैंडसेट लवर्स के ल‍िए अच्‍छी खबर है. iQOO Neo 10R लॉन्च करने के बाद, कंपनी अब एक और नया स्मार्टफोन iQOO Z10 5G लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी ने इसके लॉन्‍च की तारीख भी बता दी है.  Z10 5G को भारत में 11 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है. लॉन्च से पहले, कंपनी ने फोन के कुछ खास स्पेक्स के बारे में भी बता द‍िया है. जैसे क‍ि iQOO Z10 5G में 7,300mAh की बड़ी बैटरी है. इसका मतलब है कि आने वाला फोन कम से कम बैटरी के मामले में लेटेस्ट iQOO Neo 10R को पीछे छोड़ देगा. इसके अलावा, कंपनी का ये भी दावा है कि ये फोन अपने प्राइस सेगमेंट में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी के साथ आ रहा है.

iQOO Z10 5G की कीमत की अगर बात करें तो ये 25,000 के सेग्‍मेंट में आ सकता है. वैसे अभी कंपनी ने केवल फोन की लॉन्‍च डेट पक्‍की की है. अभी इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. फोन में मजबूत बैटरी के अलावा हाई-एंड मेमोरी और स्‍टोरेज भी देखने को म‍िल सकता है. आजकल 30000 रुपये वाले सेग्‍मेंट में ये देखने को म‍िल रहा है. iQOO Z10 5G की कीमत (iQOO Z10 5G price) को लेकर ये कहा जा रहा है क‍ि ये 30,000 के लेवल को क्रॉस नहीं करेगा. iQOO Neo 10R को कंपनी ने 26,999 रुपये में उतारा था. इस ल‍िहाज से देखा जाए तो Z10 5G की कीमत इससे कम होने की उम्‍मीद है.

iQOO Z10 5G के संभाव‍ित स्‍पेस‍िफ‍िकेशन
iQOO Z10 5G में 7,300mAh की बड़ी बैटरी होगी, ये जानकारी तो कंपनी ने ही दे दी है. इसके अलावा इसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है. टीजर में फोन का जो डिजाइन सामने आया है, उससे ये कहा जा सकता है क‍ि iQOO Z10 5G में बैक पैनल पर एक गोलाकार आईलैंड होगा, जिसमें फ्लैश रिंग के साथ तीन-कैमरा सेटअप है. फोन गोल किनारों के साथ एक बॉक्सी डिजाइन को स्पोर्ट करता है.  टीजर के अनुसार फोन का एक कलर तो कंफर्म है, वो है सफेद.  इस वैरिएंट में सिल्वर मेटल फ्रेम के साथ रियर पैनल में मार्बल टेक्सचर होगा.

पिछली लीक के अनुसार, Z10 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिप, 8GB या 12GB रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज ऑप्‍शन हो सकता है और आउट ऑफ द बॉक्‍स Funtouch OS 15 पर चलेगा.

फोन में 6.67 इंच का क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले हो सकता है, ज‍िसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक होने की उम्‍मीद है. फोटोग्राफी के लिए, Z10 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX882 मुख्य सेंसर हो सकता है, जो iQOO Neo 10R पर पाए गए सेटअप के समान है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का सहायक लेंस और सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है.

hometech

7,300mAh बैटरी के साथ भारत में इस डेट को लॉन्‍च हो रहा iQOO Z10 5G, जानें कीमत


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News